इनकी ...........................
आए दिन ज़ुबान फिसल रही है
अक्ल काम नहीं कर रही है |
ब्लड प्रेशर हाई है
चेहरे पर उड़ी हवाई है |
सीने में जलन है
आवाज़ में कम्पन है |
पसीना पोछ रहे हैं
''कल क्या होगा'' सोच रहे हैं |
सांस में सांस अटकी है
गले में फांस अटकी है |
चेहरा सिकुड़ा है
शरीर निचुड़ा है |
हौसले पस्त हैं
चाल सुस्त है |
पैर लड़खड़ा रहे हैं
भीड़ देखकर हड़बड़ा रहे हैं |
उम्मीदें बुझी - बुझी हैं
कमर झुकी - झुकी है |
रीढ़ टूट गई है
नींद रूठ गई है |
आँखों से दिखाई नहीं देता
कानों से सुनाई नहीं देता |
सारे रंग उड़े हुए हैं
दस दिनों में बूढ़े हुए हैं |
जो अनशन पर बैठा है वो बिलकुल स्वस्थ है
फिर ये कौन हैं जिनकी हालत पस्त है ?