शुक्रवार, 19 दिसंबर 2014

शर्मिंदा हूँ मैं , बहुत शर्मिंदा हूँ देशभक्तों !



मेरा गुनाह माफी के काबिल तो नहीं है लेकिन फिर भी मुझे माफ करना देशभक्तों ------------

मैं किसी भी तरह से देशभक्त साबित नहीं हो पा रही हूँ । मैं बहुत शर्मिंदा हूँ अपनी बुजदिली पर । अपने इस कदर कायर होने पर मुझे कभी - कभी ऐसा महसूस होता है कि मैं इस दुनिया में रहने के लायक नहीं हूँ । 

दुश्मनों के देश में, चारों और भविष्य के दुश्मनों का बिखरा हुआ खून देखकर मुझे उल्टी आने लगती है । सिर चकराने लगता है । बेहोशी छाने लगती है । सिर से लेकर पैर तक  दहशत की लहर दौड़ जाती है । 

दुश्मनों के बच्चों की लाशों को देखकर अपने बच्चों की शक्लें याद आने लगती हैं । रातों की नींद उड़ जाती है । मारे गए हैं वो  बच्चे , जिनका मुझसे दूर - दूर तक कोई सरोकार नहीं है और रातों को उठ - उठकर मैं अपने बच्चों की साँसों को टटोलने लगती हूँ । 

दुश्मनों के मरे हुए बच्चों की लाशें देखकर खुश होने के बजाय मेरा दिल हाहाकार करने लगती हूँ । मुझे जश्न मानना चाहिए था । लज़ीज़ दावतें उड़ानी चाहिए थी,  पर मुझसे एक निवाला तक निगला नहीं जाता । 

दुश्मन मुल्क की औरतों को रोता देखकर मैं भी रोने लगती हूँ, जबकि मेरे दिल को सुकून मिलना चाहिए था ।  

दुश्मनों के इस दिलकश मंज़र की मुझे ज़्यादा से ज़्यादा तस्वीरें फेसबुक या वाट्सअप पर साझा करनी चाहिए थी लेकिन मेरा मन फोन छूने तक का नहीं कर रहा । 

दुश्मनों के मुल्क की ऐसी हालत देखकर '' अच्छा हुआ'',''जैसे को तैसा '', '' बोया पेड़ बबूल का आम कहाँ से खाए '' जैसे मुहावरे भी नहीं निकल पा रहे ।  

शर्मिंदा हूँ मैं , बहुत शर्मिंदा हूँ देशभक्तों !