रविवार, 5 अप्रैल 2009

सांसद चुनने में कन्फ्यूजन! मेरे पास है सोल्यूशन

साथियों, इन दिनों जनता बहुत उलझन में है कि वह अपना अमूल्य मत किसको दे......कभी पार्टी को देने का मन करता है कभी प्रत्याशी को......वोटर की रातों की नींद और दिन का चैन हराम हो चुका है. तो मैंने एक उपाय निकाला......जिस प्रकार हम बेस्ट सिंगर, बेस्ट डांसर, बेस्ट हंसोड़ को रियलिटी शो के द्वारा चुनते हैं, उसी प्रकार प्रत्याशियों का भी एक रियलिटी शो होना चाहिए जिसमें वे अपनी राजनैतिक प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें. इसमें कुछ राउंड मैंने बनाए हैं, कुछ आप जोड़ लीजिये:
 
१) भाषण राउंड -
भाषण ऐसा देना होगा
सांप ज़हर भरवा ले जाए
पत्तों का सूखा ढेर रखा हो
बिन तीली के जल जाए
 
२) चिकना घड़ा राउंड -
जनता गाली देवे
कुत्ता कोई कह देवे
खींसे वो निपोर लेवे
ओढ़ ले गैंडा खाल
हो..........
नोट वो बंटवाए
आरोप कोई लगवाए
सी बी आई जांच करवाए
ओढ़ ले गैंडा खाल
हो ...............
 
३) तीसरा राउंड है भाई-भतीजा वाद
खुद कहलाएं कांग्रेसी
बेटा माने समाजवाद
अंधाधुंध बांटें रेवड़ीयाँ
रिश्तेदार पावें नौकरियां
कमीशन, रिश्वत और घोटाले
सात पुश्तों तक धन कमा ले
सिंहासन जब छोड़ें मियाँ
बैठ जाए पत्नी
मिल के बना दें दोनों
देश की चटनी
 
४) कपड़े बदल राउंड -
ख़ास ख़्याल हो गेटअप का
कपडे बदलना भूल न पाए
बाहर चाहे बम फटे हों
देश भले ही थर्रा जाए
कुरता हो या पहना सूट
क्रीज़ में सिलवट न आने पाए
 
५) निशानेबाज़ी राउंड -
हाथ में जोकुछ भी आये
उसको ही हथियार बनाएं
माइक खींचे, कुर्सी तोड़ें 
एक दूजे का सिर भी फोड़ें
जूता फ़ेंक में जिसका हो अचूक निशाना
उसको ही तुम वोट दिलाना
 
६) दल-बदल राउंड -
सुबह को कमल खिलाए
दिन में पंजा लड़ाए
शाम को साईकिल
रात को हाथी की सवारी हो
जिसकी सरकार बनने वाली हो
थैली सबसे भारी हो
उसी नाव पर इनकी सवारी हो
 
७) वायदा राउंड -
खाने को चाहे मिले ना राशन
हर गली में एक मॉल खुलेगा
मिले ना पीने को पानी
हर हाथ को लैपटॉप मिलेगा
मंगल ग्रह में प्लाट
और चंदा मामा का टिकट मिलेगा
 
८) गजनी फ्लू राउंड -
सुबह का दिया स्टेटमेंट 
कब तक रहेगा परमानेंट 
कहते ही जो मुकर जाए 
वही इसका विजेता कहलाए 
 
९) फोटोग्राफ़ी राउण्ड -
चोरी छिपे बना दे क्लिपिंग
इसमें कर दे ऐसी मिक्सिंग
एक के सिर पर दूजे धड़ की फिक्सिंग
साउंड की करले हुबहू डबिंग
उसको ही मिले संसद की इनकमिंग
 
१०) झपकी राउण्ड -
बम धमाकों के बीच में
जो लम्बी तान ले ले
ढोल नगाड़ों के कोलाहल में
जो मीठी नींद सो ले
इस राउण्ड का विनर होवे
 
११) अंतिम राउंड -
अंतिम राउंड कुश्ती का
फ्री स्टाइल धींगामुश्ती का
अपनाए जो सारे तरीके
साम दाम दंड भेद सरीखे
उसे मिलेगी गद्दी रुपी नोटों की सेज
ऐसे प्रत्याशी को ही संसद में तू अबकी भेज

10 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत खूब - कई घिसे हुए मंत्री तो इन सब राउंड्स को कई बार पास कर चुके हैं.

    जवाब देंहटाएं
  2. Kya nahi lagta ki hamara LOKTANTRA ek mazaak ban chuka he,,,,
    samjhdaar baahr nikle aour VOT de to shayd kuchh ho?????????????????????????????????
    bahut sadha hua teer he aapka...nishane par to lagta hi he saaath hi chatata bhi he...

    जवाब देंहटाएं
  3. शेफाली जी!
    वर्तमान परिपेक्ष्य में आपने जो 11 शब्द चित्र प्रकाशित किये हैं। सुन्दर हैं। सत्य को उजागर करने के लिए आप बधाई की पात्रा हैं।

    जवाब देंहटाएं
  4. Hi, warm greeting from bike lover!
    You can download stunning bicycle wallpaper in our website for free.

    जवाब देंहटाएं
  5. इमोशनल अत्याचार राउंड भी होना चाहिए. जब भी आतंकी हमले होते है तो इनके द्वारा यही कहाँ जाता है कि सब्र का इम्तेहान न ले. या आतंकी हमलों का जमकर मुकाबला किया जाएगा.
    ये एक तरह से अत्याचार ही है कि कहा कुछ जाता है और किया कुछ.

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर सुझाव है शेफाली जी.
    काश ऐसा हो पता .
    विजय

    जवाब देंहटाएं
  7. लोक तंत्र है जी
    लुभाने और जीतने के यही मंत्र है जी

    जवाब देंहटाएं