चाकू की नोक,
तीखी तेज़ धार
मिर्च की छौंक,
आँखों पर फुहार
कुर्सी, माइक
अदरक, चूड़ी
संसद का त्योहार
धक्का - मुक्की
गाली, घूंसे, लात
बेहोशी और हृदयाघात
मार - काट, हंगामा,
कुश्ती का अखाड़ा
कबड्डी का बाड़ा ।
कर लें आधा -आधा
संसद की मर्यादा,
यह सुविधा यह अधिकार
ना नोक तंत्र में है
ना जोक तंत्र में है
मज़ा ये सारा सिर्फ
भारतीय लोकतंत्र में है ।
अरे ! अरे ! अरे ! आप
गरियाएं नहीं, घबराएं नहीं,
लजाएँ नहीं, शरमाएं नहीं,
और
इतनी भी चिंता न करें श्रीमन !
क्यूंकि,
स्थिति तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में है ।
जय जय जय जय लोकतन्त्र जय,
जवाब देंहटाएंआप रहेंगे तो किसका भय।
उफ़ ! कितना शर्मनाक हुआ जो भी हुआ..अब परिवर्तन अवश्यम्भावी है
जवाब देंहटाएंसंसद की मर्यादा का ख्याल अब कौन रखता है
जवाब देंहटाएंबड़ी चिंतनीय स्थिति है अभी
सुन्दर व्यंग्य !
स्थिति विकट है.
जवाब देंहटाएंस्थितियां हमेशा नियंत्रण में ही सुनते आये हैं.:). बेहद सशक्त.
जवाब देंहटाएंरामराम.