सोमवार, 3 अगस्त 2009

स्वयंवर के पश्चात राखी का एक्सक्लूसिव इंटरवियू.....

साथियों ...स्वयंवर  के पश्चात राखी का एक्सक्लूसिव इंटरवियू.....सिर्फ इसी चैनल पर ........
प्रश्न ......राखी जी , कई लोग चैनेल पर फोन करके कह रहे हैं कि जबसे उन्होंने इलेश की आर्थिक स्थिति के बारे में जाना  , वे समझ गए थे कि आप इलेश से ही शादी करेंगी .कई लोगों ने इस  भविष्यवाणी  के  इस आधार पर ज्योतिष परामर्श केंद्र तक खोल लिए हैं
 
उत्तर ..........बिलकुल गलत बात है , मैं शुरुआत से ही इलेश को फोलो कर रही थी , मैंने उसके सारे बैंक खातों को फोलो किया, राम और रवि भाइयों को टोरंटो भेजा उसकी संपत्ति को फोलो करवाया , ऐसे ही उन्हें अपना वर नहीं चुना मैंने .
 
प्रश्न .......मनमोहन ने आपसे शादी करने से क्यूँ इनकार किया ?
 
उत्तर ......मैं जब उसके साथ ऋषिकेश गयी तो मैंने उसके घर जाकर, सिर पर पल्लू रखकर , रसोई में जाकर ,सिल बट्टे पर  मसाला पीसने की इच्छा जाहिर की थी , लेकिन वह मुझे एक षडयंत्र के तहत गंगाजी ले गया कि पहले पवित्र नदी में स्नान कर लूँ तब रसोई में जाऊं , मैं उसकी बातों में आ गयी , जैसे ही मैंने पानी में डुबकी लगाकर बाहर निकली , मेरा मेकप विहीन चेहरा देखकर वह नदी में डूब गया , बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला तो वह बेहोशी में बड़बड़ाने  लगा कि "मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता"
 
प्रश्न ........आपने घोषणा की थी कि यह कोई शो नहीं है , सच में स्वयंवर है , फिर वरमाला के बदले सिर्फ सगाई क्यूँ करी ?
 
उत्तर .......अभी मैं और इलेश जी एक दूसरे को समझना चाहते हैं
 
प्रश्न ...........वैसे तो जिन्दगी बीत जाती है तब भी पति पत्नी एक दूसरे को समझ नहीं पाते है , क्या एन .डी . टी . वी . ने इसके लिए कोई नया फार्मूला इजाद किया है ?
 
उत्तर .....दरअसल ये अन्दर की बात है कि अभी इलेश ने मुझे बिना मेकप के देखा नहीं है , मैं मनमोहन वाले वाकये से घबरा गयी थी इसीलिए ऐसा कदम उठाया .
 
प्रश्न ........आपको मनमोहन की एकमात्र दोस्त पर एतराज़ था , और इलेश तो सात गर्ल फ्रेंड छोड़ चुका है , फिर आप कैसे तैयार हो गईं ?
 
उत्तर ....दोस्त शब्द निहायत ही पिछड़ा हुआ है , गर्ल फ्रेंड कहते ही मुँह में रसगुल्ले की मिठास आ जाती है वैसे भी एक दोस्त के मुकाबले सात गर्ल फ्रेंड होना इलेश जी का हाई स्टेटस और रुतबे को बताता है .
 
प्रश्न ........आपने कहा था कि आप सच्चे प्यार की तलाश में हैं , आपको पैसा नहीं चाहिए , लेकिन सारे गरीब प्रत्याशियों को आपने शुरू में ही बाहर का रास्ता दिखा दिया था ?
 
उत्तर .........देखिये , सच्चे प्यार को बस महसूस किया जा सकता है , और दौलत प्यार की जननी है , वह सच्चा प्यार कदापि नहीं हो सकता जो ब्यूटी पार्लर का खर्चा ना उठा पाए , नियाग्रा फाल्स ना ले जाए पाए, पूरा पिक्चर हाल बुक ना करा पाए , वह किस काम का ?, गरीबी में रहने से सच्चे प्यार की फीलिंग्स नहीं आ पाती हैं .
 
प्रश्न .........आपके ऊपर यह इल्जाम लगता आया है कि आप नौटंकी बहुत करती है , अपनी तकलीफों और गरीबी को ग्लेमराइस करती हैं लोगों की सहानुभूति अर्जित करने के लिए आँसू बहती हैं .
 
उत्तर ........मैंने बहुत दुःख उठाये हैं , चाहती तो और भी कोई ढंग का या  मेहनत का  काम कर सकती थी , लेकिन उनमें मेरे पसंदीदा संघर्ष की गुंजाईश नहीं निकल पा रही थी , इसीलिए मैंने बेचलर पार्टियों में नाच करा , कपडे उतारे , स्टेज शो किये , तब जाकर लोगों को महसूस हुआ कि ये लडकी कितने संघर्ष करती है , पेट की खातिर कितने दुःख उठाती है .
 
प्रश्न .........क्या कारण है कि जब आप इलेश के गले में जयमाल डाल रही थी तो उसके घरवालों की अपेक्षा  मानस और क्षितिज के घरवाले ज्यादा खुश नज़र आ रहे थे ?
 
उत्तर ........{रोने लगती है} हे जीसस ! इन्हें माफ़ करना  , ये  पत्रकार नहीं जानते कि ये क्या कह रहे हैं .
 
प्रश्न .........आपका अंग्रेजी में हाथ तंग है और इलेश का हिन्दी में ...आप दोनों के बीच संवाद कैसे होगा ?
 
उत्तर .......सच्चा प्यार भाषा का मोहताज नहीं होता , मैं इलेश के दिल की भाषा पढ़ सकती हूँ .
 
प्रश्न ..........लेकिन प्यार की भाषा तो और दूल्हे भी बोल रहे थे जिन्हें आपने रिजेक्ट कर दिया था?
 
उत्तर .......हाँ ...लेकिन उनका हाथ रूपये - पैसे के मामले में भी तंग था , जो मैं बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकती .
 
प्रश्न .......आप हिन्दू परिवार से हैं और तेंतीस करोड़ देवी - देवताओं को छोड़कर आप जीसस की और मुड़ गईं , कोई ख़ास कारण ?
 
उत्तर .......पहले जब मैं बात बात में  हाय राम ! या हे भगवान् ! कहती थी तो लोग मुझे जाहिल समझते थे , जबसे मैंने आँखें चौड़ी करके ओ जीसस ! ओ गोड ! कहने लगी , पब्लिक  ने मुझे इज्ज़त देनी स्टार्ट कर दी.
 
प्रश्न .........दर्शक कहते हैं कि आपने उन्हें इतने हफ्तों तक बेवकूफ बनाया .
 
उत्तर ..........ओ गोड ! ऐसा कैसे कह सकते हैं वे ?मैंने इतने हफ्तों तक नॉन स्टाप मनोरंजन परोसा , लोगों ने सच का सामना , कॉमेडी सर्कस , लाफ्टर शो , हँस बलिये छोड़कर स्वयंवर को देखा , मैं रोती थी तो दर्शक हँस पड़ते थे , मेरी नित नई अदाओं और डायलोग सुनकर लोग हंसते हंसते लोट - पोट हो जाया  करते थे , कईयों को तो हार्ट अटैक आ गया था , मैंने हिन्दुस्तानी पुरुषों को यह बताया कि हम औरतें हर तरह के कपडों में अंग प्रदर्शन की गुंजाईश निकाल ही लेती है , चाहे वह साड़ी हो , शलवार  सूट  हो या फिर जींस टॉप ...अरे लोगों ने फैशन टी . वी . नहीं देखा इतने दिन , इससे ज्यादा मनोरंजन और क्या हो सकता है ? बताइए ?
 
प्रश्न ........एक वर अश्विन ने जब आपसे आपके पुराने प्रेमी अभिषेक और आपके संबंधों के बारे में जानना चाहा तो आप भड़क उठीं और उसे बाहर कर दिया था , जबकि आपने पहले कहा था कि आपका जीवन खुली किताब है और कोई भी आपसे कुछ भी पूछ सकता है क्यूँ ?
 
उत्तर .....मैं एक भारतीय नारी हूँ , मैंने अपनी मर्यादा कभी क्रॉस नहीं की , मैं और अभिषेक एक साथ रहते ज़रूर थे क्यूंकि मुंबई में मकान बहुत मंहगे है , हम दोनों किराया बाँट लेते थे, इससे काफ़ी बचत हो जाती थी.
 
प्रश्न .......'किस' का आपके जीवन में किस तरह से योगदान है ?
 
उत्तर .......'किस' ऑफ स्क्रीन दिया जाए तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होती , पहले मीका ने जब एक बार मेरा किस लिया था तो मैं हक्की - बक्की रह गयी थी , मैं सोच रही थी कि उसे थेंक  यू कहूँ , तभी उसने दुबारा मेरा किस ले लिया , तभी मेरी नज़र कैमरे  पर पड़ी और मैं शोक्ड  रह गई, और उसके विरुद्ध  मुकदमा दर्ज करा दिया ,और फिर स्वयंवर में लव खन्ना ने वही ओन स्क्रीन किस वाली गलती दोहरा दी , और हमेशा की तरह मैंने उसी समय उसका विरोध नहीं किया , लेकिन और दूल्हों ख़ास तौर से इलेश जी के एतराज़ करने पर उसे बाहर कर दिया , वैसे मैंने उसे स्टेंड बाय में रखा हुआ है.क्या पता कब उसकी ज़रुरत पड़ जाए .
 
 चलिए राखी जी आप जल्दी से जल्दी, एक बार फिर से शादी की नौटंकी करें , टी . आर . पी बढ़ाएं, लोगों का इसी तरह से मनोरंजन करें ......
 
राखी .....मैं चली मैं चली , देखो टोरंटो की गली, मुझे ढूंढें ना कोई ......