मंगलवार, 24 मार्च 2009

अगले जन्म मोहे ब्लोगर का पति ना कीजो .........

मैं कपड़े धोता

छप छप छप

तुम की बोर्ड पे करती   

खट खट खट

 

मैं अपनी किस्मत फोडूं  

सूखी रोटी रोज़ तोडूं

तुम लो बातों के चटखारे  

मैं देखूं दिन में तारे

 

दाल में मेरी नमक नहीं

चावल भी खाऊं मैं कच्चा  

कपड़े बिखरे जहाँ तहाँ

बच्चे फिरते यहाँ वहाँ

सारी दुनिया झूठी प्रिये!

एक तेरा ब्लॉग है सच्चा

 

टिप्पणियाँ तुम देती हो दिन भर  

मैं जो कर दूँ एक भी तुम पर

आँखों से बह जाए गंगा जमुना

उठ जाता है घर सिर पर

 

मेहमान भी जो घर पे आते

अपनी चाय आप बनाते

कहते हैं वो हंस हंस कर

भगवान् बचाए उसको

जिसकी बीबी हो ब्लोगर

 

याद है मुझको वह काला दिन

जब तुमको मैंने नेट सिखाया

पटके ज़मीन में बच्चे तुमने

गोदी में लैपटॉप बिठाया

 

फूल सूख गए गमलों में सारे

ताजा गुलाब तेरा चेहरा

पीले पड़ गए मैं और बच्चे

तेरे होंठों का रंग हुआ गहरा

 

दीवाली में छाया अँधेरा

होली में नहीं उड़ा गुलाल

त्यौहार सारे फीके हुए

तेरा ब्लॉग हुआ गुलज़ार

 

एक्सेप्ट और रिजेक्ट के

तेरे इस खेल में

मोडरेट हो गया मैं बेचारा

अपनी डाली आप ही काटी

कालिदास हूँ किस्मत का मारा

 

हे प्रभु! करुणानिधान

करना बस तुम इतना काम

अगला जन्म जब मुझको देना

ये दौलत भी लेना

ये शौहरत भी लेना

छीन लेना मुझसे मेरी जवानी

मगर मुझको लौटा देना

वो प्यारी सी पत्नी

वो मीठी कहानी   

20 टिप्‍पणियां:

  1. टिप्पणियाँ तुम देती हो दिन भर

    मैं जो कर दूँ एक भी तुम पर

    आँखों से बह जाए गंगा जमुना

    उठ जाता है घर सिर पर
    badi majedaar baat likh di hai aapne

    जवाब देंहटाएं
  2. ये दर्द भरी दास्ताँ किस बेचारे पति की है ...बेचारा बहुत दुखी जान पड़ता है .....कितना सच कहा है उस बेचारे ने :) :)

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत बढिया ... ये अनिल कांत जी क्‍या प्रश्‍न कर रहे हैं ... ये दर्द भरी दास्‍तां हम सभी महिला ब्‍लागरों के पतियों की ही होगी न ।

    जवाब देंहटाएं
  4. टिप्पणियाँ तुम देती हो दिन भर
    मैं जो कर दूँ एक भी तुम पर
    आँखों से बह जाए गंगा जमुना
    उठ जाता है घर सिर पर

    वाह वाह!

    जवाब देंहटाएं
  5. मजाक-मजाक में आपने गंभीर बात की है। इसका उल्‍टा सिचुएशन भी सोचा जाए तो कम मजा नहीं आएगा। यानि, ब्‍लागर पति की पीडित पत्‍नी की मनोव्‍यथा। हा-हा-हा

    जवाब देंहटाएं
  6. akhileshvar jee....ab ye to koi purush hi likhe tab maza aae....vaise ye kiskee daastaan hai....is maamle me main chup rahungee...

    जवाब देंहटाएं
  7. उफ़ कितना दर्द है इस में :) सही व्यथा है यह ..बढ़िया लगी ..

    जवाब देंहटाएं
  8. नमस्कार दीदी,
    बहुत ही सुंदर रचना, "अगले जन्म मोहे ब्लॉगर पत्नी ना दीज़ो"...........

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छा व्यंग

    याद है मुझको वह काला दिन
    जब तुमको मैंने नेट सिखाया
    पटके ज़मीन में बच्चे तुमने
    गोदी में लैपटॉप बिठाया

    अब कहे होते हो परेशान
    खुद ही दिखाया था आपने
    अंतरजाल का ब्लॉग
    जैसा बोया वैसा पाया
    काहे फिर ये रास्ता दिखलाया .

    जवाब देंहटाएं
  10. शेफाली जी आपका बहुत बहुत शुक्रिया, आपने समय रहते सचेत कर दिया ......

    जवाब देंहटाएं
  11. आप चाहें कितना भी चुप रहें

    पर सच सामने आकर रहता है

    छिप न सकेगा राज है कितना गहरा

    अब घरों में कंप्‍यूटर्स/लैपटाप का प्रवेश वर्जित होने ही वाला है

    विवाह के सात फेरों के समय खाई जाने वाली कस्‍मों में भी

    एक नई सौगंध जल्‍द ही जुडे़गी।


    तलाक तलाक तलाक की
    तरह

    ब्‍लॉगनहीं ब्‍लॉगनहीं ब्‍लॉगनहीं

    की धुन भी बजेगी।

    जवाब देंहटाएं
  12. लाख छिपाओ छुप न सकेगा

    राज यह कितना गहरा

    दिल की बात बता देता है

    असली नकली ब्‍लॉग (चेहरा)।

    जवाब देंहटाएं
  13. :) धीरे धीरे बोल कोई सुन न ले …ऐसा सच सबके सामने उजागर नहीं करते…॥:)

    जवाब देंहटाएं
  14. लगता है जैसे मेरी पत्नी ही आपकी पोस्ट के माध्यम से बोल रही है...याने ब्लॉग लेखन से पति ही नहीं पत्नियाँ भी उतनी ही पीड़ित हैं....कंवारों के शायद माँ-बाप हों...
    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  15. याद है मुझको वह काला दिन

    जब तुमको मैंने नेट सिखाया

    पटके ज़मीन में बच्चे तुमने

    गोदी में लैपटॉप बिठाया



    फूल सूख गए गमलों में सारे

    ताजा गुलाब तेरा चेहरा

    पीले पड़ गए मैं और बच्चे

    तेरे होंठों का रंग हुआ गहरा



    दीवाली में छाया अँधेरा
    बात तो सही कही है आपने। ः)

    जवाब देंहटाएं
  16. बड़ी जायज पीड़ा है। हमने तो देखा भी है जब शेफ़ालीजी ब्लॉगर साथियों से मुलाकात कर रहीं थीं तो पांडेजी घर में कपड़े सुखा रहे थे।

    जब वास्तविकता कविता में आ जाये तो कविता और अच्छी और सच्ची लगने लगती है।

    जवाब देंहटाएं
  17. हा हा
    बेचारे ,क़िस्मत के मारे ब्लॉगर के पतियों से पूरी हम्दर्दी है लेकिन फ़िलहाल ब्लॉग से दूरी का कोई इरादा नहीं :)

    जवाब देंहटाएं