सोमवार, 30 मार्च 2009

मैंने भी लिखने चाहे थे प्रेम गीत .....

मैं प्रेम गीत लिखना चाहती हूँ

मैं हास्य व्यंग्य रचना चाहती हूँ

और कुछ देश भक्ति की चाशनी घोलना चाहती हूँ

 

जब मैं उठाती हूँ कलम

कि कुछ मधुर मीठे एहसासों को

बाँधू शब्दों में

और उड़ जाऊं उनको लिए गगन में

 

थी उसी समय कई चेहरे,

कुछ अखबार की लाइनें

शोर मचाती हैं 

मेरी आँखों के सामने तैरने लग जाती हैं

निठारी के गंदे नाले में पड़े

मासूम बच्चों की हड्डियां

नंदीग्राम के निर्दोषों की लाशें

और उठ कर नाचने लगते हैं

रेल की पटरी पर रखे गुर्जरों के कंकाल

 

ठीक जिस समय मैं सोचती हूँ शब्द प्रेम के

उसी समय मेरे आगे दौड़ पड़ते हैं

चिथड़े पहिने, एक मुट्ठी अनाज के लिए

गाय के गोबर को साफ़ करते बच्चे

और चाँद रुपयों की खातिर

उन बच्चों को बेचती माएं

 

मैंने जब लिखने चाहे सुन्दर सुन्दर गीत

मेरे आगे वे लोग नाचने लगते हैं

बरसात से जिनके पोलिथीन के घरों में

चूल्हे नहीं जलते हैं

जिनके बच्चे रोज़ फ़ूड पोइज़न या डायरिया से 

चल बसते हैं

 

जब मैंने लिखना चाहा इस हरी भरी धरती पर

इसकी ताकत, इसकी मेधा, इसकी सम्रद्धि पर

अजीज प्रेमजी, अम्बानी और मित्तल पर

मेरे सामने कुछ हड्डी के ढाँचे चुपके से आ जाते हैं  

जिन्हें किताबों में किसान कहते हैं

बच्चे जिन पर निबंध लिखते हैं

और जो आजकल नित्य ही नुवान पीते हैं

या सलफाज गटकते हैं

और मेरी कलम से बन जाती है

उन होरी जैसे लोगों की आकृति

जो तड़पते हैं जिन्दगी भर और अंत में

एक अदद गोदान की आस लिए

इस दुनिया से चले जाते हैं

 

मैंने जब लिखने चाहे धर्म गीत

मेरी कलम से निकलने लगा लाल रंग

और बहने लगा सफ़ेद कागज़ पर

जो शायद किसी बम धमाके में

मारे गए व्यक्ति का रक्त था

जिसका कुसूर सिर्फ इतना था

कि वह आम जनता था

 

इसलिए बन्धु! मैं लिख नहीं पाती प्रेम के गीतों को  

रच नहीं पाती विरह के संदेशों को

और ना ही जगा पाती हूँ उत्साह वीर रस का 

12 टिप्‍पणियां:

  1. शेफाली जी!
    आपकी रचना बहुत अच्छी है।
    आपने शब्दो के द्वारा सुन्दर गवेषणा प्रस्तुत की है।
    बधायी।

    जवाब देंहटाएं
  2. शेफाली जी,
    बहूत ही मार्मिक और दमदार कविता है ...
    देश में मौजूद विरोधाभासों का दमदार चित्रण है ...
    बधाई

    जवाब देंहटाएं
  3. व्‍यंग्‍य रस इतना जोरदार है

    अगर वीर रस समा गया इसमें

    तो धमाका कर देगा

    और धमाके आज की जरूरत नहीं हैं

    धम धम धमाके

    आते हैं उधम मचाके।

    जवाब देंहटाएं
  4. ठीक जिस समय मैं सोचती हूँ शब्द प्रेम के

    उसी समय मेरे आगे दौड़ पड़ते हैं

    चिथड़े पहिने, एक मुट्ठी अनाज के लिए

    गाय के गोबर को साफ़ करते बच्चे

    और चाँद रुपयों की खातिर

    उन बच्चों को बेचती माएं
    वाह बहुत सुन्दर लिखा है।

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत बढ़िया बहुत ही अच्छी लगी आपकी यह कविता

    जवाब देंहटाएं
  6. अपने आस पास फैले कड़वेपन का सही चित्रण किया है. पर हमारे मन को इन बातों पर चिंतन मनन करने के बाद धनात्मक उर्जा से सिंचित होने के लिए उन रसों की आवश्यकता अब भी है

    जवाब देंहटाएं
  7. लिखते समय मन में चल रही उठा पटक को बखूबी अंजाम दिया है आपने ....कभी कभी मेरे साथ भी ऐसा होता है

    मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

    जवाब देंहटाएं
  8. इसलिए बन्धु! मैं लिख नहीं पाती प्रेम के गीतों को

    रच नहीं पाती विरह के संदेशों को

    और ना ही जगा पाती हूँ उत्साह वीर रस का
    बहुत सुंदर लगी यह रचना ... आज के वातावरण को सटीक चित्रित कर रही है।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत ही सार्थक लिखा है आपने बेहतरीन

    जवाब देंहटाएं
  10. मार्मिक और धारदार, उत्तम प्रयास। इस पंक्तियों की अभियक्ति असरदार लगीं

    इसलिए बन्धु! मैं लिख नहीं पाती प्रेम के गीतों को
    रच नहीं पाती विरह के संदेशों को
    और ना ही जगा पाती हूँ उत्साह वीर रस का

    साधू।

    जवाब देंहटाएं