गुरुवार, 2 अप्रैल 2009

मेरे लिए ना हुआ कभी डी.एन. ए. टेस्ट

आज फिर बदली गयी हूँ मैं
आज फिर छली गयी हूँ मैं
आज फिर टूट गया
ममता का बंधन
रूठ गयी माँ की उमड़ती छाती
छूट गया प्यारा सा बचपन
पिता ने नज़रें फेर लीं आज फिर
लड़के के बदले रखा गया मुझको
आज फिर बोझ समझा गया मुझको
आज फिर डी. एन. ए. टेस्ट होगा
आज फिर एक महाभारत होगा
किसकी किस्मत में लिखी जाउंगी
किसको राहत पंहुचाउंगी, फैसला होगा
तब तक यूँ ही पड़ी रहूंगी
माँ के आँचल को तरसती रहूंगी
हँस देती हूँ मैं पालने में पड़ी पड़ी अकेली
कब सुलझेगी मेरे जीवन की ये अनबूझ पहेली
 

9 टिप्‍पणियां:

  1. तब तक यूँ ही पड़ी रहूंगी
    माँ के आँचल को तरसती रहूंगी
    हँस देती हूँ मैं पालने में पड़ी पड़ी अकेली
    कब सुलझेगी मेरे जीवन की ये अनबूझ पहेली.....
    एक अच्छी रचना .

    जवाब देंहटाएं
  2. नारी की व्यथा को व्यक्त करती इस सुन्दर रचना के लिए साधुवाद.

    जवाब देंहटाएं
  3. कविता दिल को छूती है. पर लगता है कि किसी घटना ने आपको यह कविता लिखने पर मजबूर किया है. जरा उसके बारे में भी बताएं

    जवाब देंहटाएं
  4. बहिन शेफाली पाण्डेय!
    डी.एन.ए. जैसे प्रतीक के माध्यम से नारी की वेदना को आपने सशक्तरूप से प्रस्तुत किया है। आशीर्वाद के दो शब्द स्वीकार करें। आप अच्छा लिख रही हैं। बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहतरीन भावाभिव्यक्ति के लिये साधुवाद स्वीकारें....

    जवाब देंहटाएं
  6. सतीश जी ने ठीक कहा .....अभी हाल ही की घटना है ..अस्पताल वालों ने कहा गलती से लडकी के बदले रिकॉर्ड में लड़का चढ़ गया ....पर मा- बाप मानने को तैयार ही नहीं हुए ...टेस्ट को लेकर अड़ गए ....तब मैंने ये कविता सोची

    जवाब देंहटाएं
  7. I quite like reading through an article that will make people think.

    Also, many thanks for permitting me to comment!

    Also visit my weblog; fat and beautiful

    जवाब देंहटाएं