सोमवार, 8 जून 2009

हल्द्वानी में काव्य की रसधार

कल रात अर्थात सात जून को मेरे शहर हल्द्वानी में दैनिक जागरण के सौजन्य से काव्य की रसधार बही थी. जिनमे जेमिनी हरयान्वी ,सुरेन्द्र दुबे ,मुनव्वर राणा, आसकरण अटल ,कीर्ति काले ,विष्णु सक्सेना ,संतोषानंद, सुरेश अवस्थी ने काव्य के रस में हल्द्वानी की जनता को सर से पाँव तक डूबा दिया था .रात तीन बजे घर लौटना हुआ .बीच में उठना चाहा तो हरिओम पवार जी के कड़कते फरमान ने सबके कदम रोक लिए .उन्होंने वीर रस में सराबोर होकर कड़कते सुर में हुक्म दिया की कोई नहीं हिलेगा ..और वाकई कोई नहीं हिला .और आज जब ये खबर सुनी की ओम प्रकाश आदित्य जी नहीं रहे तो सहसा विश्वास ही नहीं हुआ ..इसी हल्द्वानी के मंच पर वो पिछले साल अपनी उपस्थिति से हल्द्वानी की जनता को हास्य रस में डुबो  गए थे ..हमने लैपटॉप पर पूरा सम्मलेन रिकॉर्ड किया था ,और बाद में कई बार इसका आनंद  लिया था..आज भी यह हमारे पास सुरक्षित है .आदित्य जी चले गए लेकिन उनकी आवाज़ सदा हमारे पास मौजूद रहेगी ...
मैं  ओम प्रकाश जी और उनके साथ दिवंगत हुए कवियों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ .

8 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह!! कुछ कवितायें उनकी सुनवाईये भी तो..अकेले सुनकर रख लेना ठीक नहीं.

    हृदयविदारक घटना मेम दिवंगत कवियों को श्रृद्धांजलि.

    जवाब देंहटाएं
  2. भूल सुधार - जेमिनी हरियाणवी की जगह अरुण जेमिनी पढें .

    जवाब देंहटाएं
  3. आप भाग्यशाली हैं की आपके पास संस्मरण सुरक्षित है ,ओम प्रकाश जी एवं अन्य कवियों ने बहुत कुछ अपना न्योछावर किया है हिंदी भाषा के उत्थान के लिए ,उनके असामयिक निधन से निश्चित मंच का नुक्सान हुआ है .हम सभी की भावभीनी श्रद्धांजलि .

    जवाब देंहटाएं
  4. दिवंगत कवियों को हार्दिक श्रद्धांजलि. बहुत ही हृदय विदारक दुर्घटना.

    रामराम.

    जवाब देंहटाएं
  5. साहित्य-जगत को बहुत गहरा आघात्।
    हबीब तनवीर जी, आदित्य जी, नीरज पुरी जी, और लाड सिंह गुज्जर जी को भाव-भीनी श्रद्धांजलि।

    जवाब देंहटाएं
  6. अच्छी प्रस्तुती मैम...कभी संभव हो तो वो रिकार्डिंग अवश्य लगाइयेगा अपने ब्लौग पर।

    जवाब देंहटाएं
  7. तो आप मेरी माँ के जन्म के शहर में हैं!
    रिकार्ड हम सबको भी सुनवाइए।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  8. हँसाने वाले कभी कभे बहुत रुलाते हैं. ऐसा ही हुआ है

    जवाब देंहटाएं