रविवार, 28 मार्च 2010

फेसबुक और ऑरकुट के दीवानों, ज़रा इधर भी नज़र डालो

[पुराने पन्नों से] साथियों .....मास्टरों और उधार का चोली दमन का साथ है अतः  आशा है कि आप लोग मुझे साहिर साहब की इस रचना को उधार लेकर, इसका  दुरुपयोग करने के लिए माफी प्रदान करेंगे ....
 
 
फेसबुक तेरे लिए एक टाइम पास ही सही 
तुझको ऑरकुट के रंगबिरंगे चेहरों से मुहब्बत ही सही 
मेरी महबूब ! कंप्यूटर छोड़ कर मिला कर मुझसे 
 
बज्म - ए गूगल में गरीबों का गुज़र क्या मानी ?
दफ़न जिन वाल पपरों  में  हों मेरे जैसों की आहें, उस पे
उल्फत भरी रूहों का सफ़र क्या मानी ?
 
मेरी महबूब इन प्रोफाइलों के पीछे छिपे हुए
झूठे चेहरों को तो देखा होगा
लड़का बनी लडकी और लडकी बनी लड़का
को तो देखा होगा
मुर्दा स्क्रेपों से बहलने वाली
अपने जिंदा प्रेमी को तो देखा होता
 
अनगिनत लोगों ने दुनिया में मुहब्बत की है
कौन कहता है कि सादिक ना थे जज़्बे उनके
लेकिन उनके लिए चैटिंग का सामान नहीं
क्यूंकि वे लोग भी अपनी ही तरह मुफ़लिस थे
ये वेबकैम, ये याहू मेसेंजेर, ये जी टाक
चंद दिल फेंकों के शौक के सतूं
दामन - ए आई .टी . पे रंग की गुलकारी है
जिसमें  शामिल है तेरे और मेरे हसीं लम्हों का खूं
 
मेरी महबूब उन्हें भी तो मुहब्बत होगी
जिनकी मेहनत से बना ये ऑरकुट, ये फेसबुक
उनके प्यारों की हसरतें रहीं बे नामोनुमूद
आज तक उनपे न बनी कोई कम्युनिटी
ना बना उनपे कोई ब्लॉग
 
ये मुनक्कश दरो दीवार ये ब्लॉग ये जी टाक
एक शहंशाह ने तकनीक का सहारा लेकर
हम गरीबों की मुहब्बत का
उड़ाया है मज़ाक
 
मेरी महबूब कंप्यूटर छोड़ के मिला कर मुझसे ...

39 टिप्‍पणियां:

  1. मेरी महबूब कंप्यूटर छोड़ के मिला कर मुझसे ...

    kya shandar aur khubshurat kavita hai.

    जवाब देंहटाएं
  2. ये वेबकैम, ये याहू मेसेंजेर, ये जी टाक
    चंद दिल फेंकों के शौक के सतूं
    दामन - ए आई .टी . पे रंग की गुलकारी है
    जिसमें शामिल है तेरे और मेरे हसीं लम्हों का खूं

    superv

    जवाब देंहटाएं
  3. शैफाली, तुमने इतने उर्दु शब्‍दों का प्रयोग किया है कि सर से निकल गया बहुत कुछ। अच्‍छी अभिव्‍यक्ति है लेकिन इतना भी नहीं अत्‍याचार करो हम हिन्‍दी वालों पर। या फिर उसका अर्थ साथ की साथ बताती जाओ।

    जवाब देंहटाएं
  4. nahin samjha ji.. jaldbaaji me aap ye batana bhool gayin ki kis geet ko udhaar liya hai??
    ya to maine ye suna nahin..

    जवाब देंहटाएं
  5. मेरी महबूब कंप्यूटर छोड़ के मिला कर मुझसे ...

    -सच!!! क्या बात कही...आनन्द आ गया!

    जवाब देंहटाएं
  6. शेफ़ाली बहना,
    मेरे महबूब में तो पहली मुलाकात टक्कर में किताबें, फूल गिरने से होती थी...यहां कंप्यूटर एनकाउंटर में क्या गिरेगा...

    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  7. bhashon ka adbhud mixan kiya hai aapne.....vartmaan pridhrsy mein achhi lagi..
    bahut badhi

    जवाब देंहटाएं
  8. मै होती तो कहती -----
    मेरे महबूब अब मुझसे पहली सी मुहब्बत न माँग ........

    जवाब देंहटाएं
  9. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  10. मेरी महबूब कहीं और मिला कर मुझसे



    ताज तेरे लिये इक मज़हर-ए-उल्फ़त ही सही
    तुम को इस वादी-ए-रंगीं से अक़ीदत ही सही


    मेरे महबूब कहीं और मिला कर मुझ से

    बज़्म-ए-शाही में ग़रीबों का गुज़र क्या मानी
    सब्त जिस राह पे हों सतवत-ए-शाही के निशाँ
    उस पे उल्फ़त भरी रूहों का सफ़र क्या मानी


    मेरी महबूब पस-ए-पर्दआ-ए-तश्हीर-ए-वफ़ा
    तू ने सतवत के निशानों को तो देखा होता
    मुर्दआ शाहों के मक़ाबिर से बहलने वाली
    अपने तारीक मकानों को तो देखा होता


    अनगिनत लोगों ने दुनिया में मुहब्बत की है
    कौन कहता है कि सादिक़ न थे जज़्बे उन के
    लेकिन उन के लिये तश्हीर का सामान नहीं
    क्यों के वो लोग भी अपनी ही तरह मुफ़लिस थे


    ये इमारात-ओ-मक़ाबिर ये फ़सीलें, ये हिसार
    मुतल-क़ुल्हुक्म शहंशाहों की अज़मत के सुतूँ
    दामन-ए-दहर पे उस रंग की गुलकारी है
    जिस में शामिल है तेरे और मेरे अजदाद का ख़्हूँ


    मेरी महबूब! उन्हें भी तो मुहब्बत होगी
    जिनकी सन्नाई ने बख़्ह्शी है इसे शक्ल-ए-जमील
    उन के प्यारों के मक़ाबिर रहे बेनाम-ओ-नमूद
    आज तक उन पे जलाई न किसी ने क़ंदील


    ये चमनज़ार ये जमुना का किनारा ये महल
    ये मुनक़्क़श दर-ओ-दीवार, ये महराब ये ताक़
    इक शहनशाह ने दौलत का सहारा ले कर
    हम ग़रीबों की मुहब्बत का उड़ाया है मज़ाक


    मेरे महबूब कहीं और मिला कर मुझसे





    -

    जवाब देंहटाएं
  11. वाकई शेफ़ाली जी,
    आपने मुखौटों के पीछे छिपे
    फ़रेब को उजागर कर दिया

    नाम फ़ेसबुक है चेहरा नकली नजर आता है
    नकाब हटते ही चेहरा असली नजर आता है


    इसलिए राम बचाए इन फ़रेबियों से
    आभार

    जवाब देंहटाएं
  12. गम्भीर समस्या पर तगडा प्रहार.

    धन्यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  13. शेफाली जी,
    आपका बड़ा नाम सुना था. बहुत दिनों से आपका ब्लॉग ढूँढ़ रही थी, पर मुझे नहीं मालूम था कि कुमाऊँनी चेली आपका ब्लॉग है. आज मिला है, अविनाश जी की कृपा से. बहुत अच्छी लगी आपकी ये रचना. सच में, हम नेट की दुनिया में कभी-कभी इतना खो जाते हैं कि आस-पास की खबर नहीं रहती. इसी बात को आपने व्यंग्य के माध्यम से खूबसूरती से कहा है. वाह !!
    और हाँ, साहिर की ये नज़्म मैंने यहाँ से कापी कर ली है.
    साहिर की ही है न?

    जवाब देंहटाएं
  14. ये मुनक्कश दरो दीवार ये ब्लॉग ये जी टाक
    एक शहंशाह ने तकनीक का सहारा लेकर
    हम गरीबों की मुहब्बत का
    उड़ाया है मज़ाक


    आपका कोई जवाब नहीं ..हमेशा की तरह लाजवाब वाह जी वाह

    जवाब देंहटाएं
  15. वाह वाह अदभुत बेजोड़ ! आदाब अर्ज है !

    जवाब देंहटाएं
  16. नेट लोगो को वैसे तो जोड़ रहा हैं, लेकिन लोगो के दिलो को तोड़ रहा हैं यानी दिलो से दूर कर रहा हैं.
    बहुत बढ़िया.
    WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    जवाब देंहटाएं
  17. uffffffffffffffffffffffff.......hansat hansat pet faat gayil....hehehe...kya solid parodi banayi hai aapne..mere mehboob kaheen aur mila kar mujhse..ek to pahle hi meri fav nazmon me se thi..ab aur ho gayi ...bahut din bad aap ko padha..maza aayaa..

    जवाब देंहटाएं
  18. फिर हे भगवान ..... अबकी बार साहिर मामू की .. ॥ ।

    जवाब देंहटाएं