सब लुटा दी बीबी पर 
 दौलत जितनी भी जोड़ी 
 पत्नी इनकी करोड़पति 
 इनके पास फूटी कौड़ी 
 जन सेवा में उम्र बीत गयी 
 अभी  कसर बाकी है थोड़ी
 ये बेचारे पैदल हैं 
 उसके पास कारें आठ 
 वो सोए डबल बेड पर  
 इनके हिस्से टूटी खाट 
 ये कड़क धूप में सेवा करते 
 वो करती ऐ. सी. में ठाट 
 ड्राइविंग का 'डी' ना जाने 
 ना पॉलिसियों की पहचान 
 बैंक खातों का  नहीं 
 शेयर बाज़ार से अनजान 
 भोली इतनी मुझसे पूछे 
 बोंड, निवेश किस चिडिया का नाम 
 चार फैक्ट्री और बंगले दस 
 ज़मीन है अस्सी बीघा बस 
 सब अर्पण है प्राण प्यारी को 
 गरीब दीन दुखियारी को 
 है कोई जो टक्कर दे दे 
 ऐसे प्रेम पुजारी को ?????