रविवार, 23 अप्रैल 2017

लाल बत्ती की अभिलाषा -

लाल बत्ती की अभिलाषा -


चाह नहीं दीवाली की 
लड़ियों में गूँथा जाऊँ | 

चाह नहीं शादी के मंडप में 
लग कर झूठी शान बढ़ाऊँ | 

चाह नहीं डार्क रूम में लग 
फोटुओं को धुलवाऊँ |

चाह नहीं डी.जे.में फिट हो 
हे हरि! सबको नाच नचाऊँ|

मुझे खोल लेना, छत से आली !   
उस पथ पर देना फेंक

रेस कोर्स पर शीश नवाने 
जिस पथ जाएं वी.आई.पी.अनेक | [ स्व. माखनलाल चतुर्वेदी से क्षमा प्रार्थना ]


सोमवार, 17 अप्रैल 2017

व्यंग्य की जुगलबंदी -28


व्यंग्य की जुगलबंदी -28 
मूर्खता -----------------------------
मूर्खता का समाजशास्त्रीय अध्ययन------- 
मूर्खता के अपने - अपने प्रतिमान हैं | मूर्खता कब होशियारी मे बदल जाए और होशियारी कब मूर्खता में गिनी जाने लग जाए, कहा नहीं जा सकता जा | 
इन दोनों को देखिये | इनके माता - पिता ने जिसको पसंद किया इन्होने आँख मूंदकर शादी कर ली | दोनों ने मूर्खों की तरह ने ज़िंदगी भर घर - गृहस्थी में खुद को झोंक दिया | बच्चे पैदा किये | उन्हें पढ़ाया - लिखाया | काबिल बनाया | इस औरत ने शादी के बाद नौकरी छोड़ी और पूरा समय बच्चों की परवरिश की | अपने लिए कुछ सोचने  का मौका इन दोनों को मिला ही नहीं | अब ये बूढ़े हो गए हैं | इनकी इच्छा है कि दोनों बच्चों की शादी करके गंगा नहा लें | इन्हें नहीं पता कि समय कितना बदल गया है | लड़की ने साफ़ - साफ़ मना कर दिया है कि उसके लिए लड़का कतई न ढूँढा जाय | वह अपनी माँ की तरह शादी करके मूर्खता नहीं करेगी | जब तक उसका मन करेगा वह लिव इन में रहेगी, उसके बाद मन हुआ तो कोई बच्चा अनाथालय से गोद ले लेगी वरना ऐसी ज़िंदगी भी कोई बुरी नहीं | 
इनका इकलौता बेटा भी कुछ ऐसे ही विचार रखता है | शादी - विवाह की मूर्खता में वह विश्वास नहीं रखता |  माँ - बाप की मूर्खता को वह नहीं दोहराएगा | शादी का नाम सुनते ही उसे करंट लग जाता है | शादी करके रोज़ झगड़ा करने से अच्छा तो वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुश है | गर्लफ्रेंड, जो किसी और की पत्नी है, लेकिन खुश इसके साथ है | लड़के का कहना है कि वह पैंतालीस साल के बाद सेरोगेसी से बाप बनेगा | माता - पिता से उसका आग्रह है कि वे पोता - पोती को गोदी में खिलाने की मूर्खता वाला सपना देखना छोड़ दें | 

इस मूर्ख आदमी ने सारी उम्र ईमानदारी से काम किया | किराए के मकान में उम्र काट दी | अपनी झोंपड़ी तक नहीं बनवा पाया | पहली तारीख के इंतज़ार में जीवन गुज़ार दिया | लड़कियों की शादी भारी क़र्ज़ लेकर करी | सारा फंड लड़के को सैटल करने में लगा दिया | तमाम तरह के कोर्स करने के बाद लड़के को बहुत मुश्किल से एक मामूली नौकरी मिल सकी | किसी तरह से लड़के का गुजर - बसर चल रहा है | यह होशियार बेटा बात - बात पर बाप की मूर्खता को पानी पी - पी कर कोसता है और उनके सिद्धांतों को लानत भेजता है | 
इस मूर्ख आदमी की जगह पर जो नौकरी पर आया है वह तो लगता है कि पैदा ही होशियार हुआ था | सरकारी नौकरी में तनख्वाह को छूना उसकी नज़र में मूर्खता है | वह मानता है कि किराये के मकान में तो गधे रहते हैं | तनख्वाह की रकम से ज़रुरत मंदों को भारी ब्याज पर क़र्ज़ देता है | दो बेटे हैं, दोनों को इंटर नेशनल स्कूल में डाल रखा है | हफ्ते में एक दिन सपरिवार बाहर खाना खाता है | इसके परिवार को सुखी परिवार की श्रेणी में रखा जा सकता है |  

यह देखिये इस मंद बुद्धि डॉक्टर को | इसने सारी उम्र मरीज़ों की सेवा करी | अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया करवाया | रात को भी इमरजेंसी में मरीज़ों को देखता था | इसको देख लेने मात्र से मरीज़ आधे ठीक हो जाते थे | इसने फीस भी इतनी ही रखी थी जिससे क्लीनिक का खर्चा चल जाए | क्लीनिक हाईटेक न होकर के साधारण सा एक कमरा था, जिसमें दो कुर्सियां ,एक मेज़ और एक सीलिंग फैन लगा हुआ था | सैम्पल की दवाएं मुफ्त में बाँट देता था | इसने कभी मरीज़ या उसके घरवालों को धोखे में नहीं रखा | जिसके बचने की उम्मीद होती थी उसके पीछे पूरा इलाज झोंक देता था और जिसके बचने की उम्मीद नहीं होती उसे साफ़ लफ़्ज़ों में मना कर देता था | एक दिन ऐसे ही साफ़ लफ़्ज़ों में स्थिति बताने पर मरीज़ के घरवालों ने इसके हाथ - पैर तोड़ दिए | अब यह चलने - फिरने से लाचार बिस्तर पर पड़ा रहता है और बीबी - बच्चों की हिकारत से भरी नज़रों को रात - दिन झेलता है | 
इस विशेषज्ञ डॉक्टर को भी देखिये | यह मरीज़ों को सम्मोहित कर देता है | मरीज़ बुखार का इलाज़ करवाने आता है और यह मीठी - मीठी बातें करके उनके सारे टेस्ट करवा लेता है | ई.सी.जी.,एक्स रे, किडनी, लीवर, हार्ट सबकी जाँच करवाने के बाद ही साँस लेता है | इसके क्लीनिक की साज- सज्जा पाँच सितारा होटल को मात देती है | मरीज ए. सी. का लुत्फ़ उठाता है जिसका बिल उसी की जेब से जाता है | इस अक्लमंद डॉक्टर की पूरी कोशिश रहती है कि मरीज़ को छींक भी आए तो उसे अस्पताल में दो दिन एडमिट किये बिना जाने न दिया जाए | मरीजों की जेब खाली करवाकर उसने अपना छोटा सा क्लीनिक चौमंजिला अस्पताल में बदल दिया है | अगर मरीज लाते - लाते मर जाता है तब भी वह चार दिन तक उस डेड बॉडी को वेंटिलेटर पर रखता है और लाखों रूपये वसूल करके ही परिजनों को सौंपता है | चप्पे - चप्पे पर सुरक्षा - गार्ड तैनात होने से कोई चूं भी नहीं कर पाता | 

यह देखिये इस मूर्खाधिराज वकील को | यह अपने मुवक्किलों की मुकदमा निपटाने में हर संभव मदद करता है | ऐढी - चोटी का ज़ोर लगाकर न्याय दिलवाता है | जल्दी से जल्दी केस का निपटारा हो जाए यह उसकी वकालत का मकसद है | इसने कभी गलत लोगों के और झूठे लोगों के केस नहीं लिए | लोगों को लगता है कि यह फ़र्ज़ी वकील है वरना इतनी जल्दी मुकदमा कहाँ निपटता है ? लोग इसके पास आने से कतराते हैं | जो आते भी हैं वे फीस नहीं देते | देते भी हैं तो कई किस्तों में | 
और एक इस चतुर वकील को देखिये | इसने ईमानदार होने की मूर्खता काला कोट पहनने के साथ ही त्याग दी थी | जिस अपराधी का केस कोई नहीं लड़ता मसलन रेप या मर्डर, उसे यह दोगुनी खुशी से लड़ता है | अक्सर यह वादी और प्रतिवादी दोनों को झांसे में रखता है | दोनों तरफ से उगाही करता है, और केस को जितना लंबा हो सके, खींचता है | 
यह देखिये इस नेता को | अभी हुए चुनावों में यह महामूर्ख साबित हो चुका है | यह जनता के बीच जाता है | समस्याएं सुनता है | यथासंभव सुलझाने का प्रयत्न करता है | कई बार दिन - रात भी एक कर देता है | बहुत परिश्रम से इसने क्षेत्र में अपना जनाधार बनाया था | पांच साल दौड़ - भाग करके सबके काम किये | यह अपनी जीत के प्रति सौ प्रतिशत आश्वस्त था | चुनाव परिणाम आया तो इसकी जमानत तक जब्त हो गयी | 
और इस घाघ को देखिये | यह कभी अपने चुनावी क्षेत्र का दौरा नहीं करता | किसी का काम इसने कभी किया हो ऐसा किसी की जुबां से नहीं सुनाई पड़ा | यह मात्र मीठी - मीठी बातें करता है | इसकी खासियत है कि कभी किसी काम के लिए इंकार नहीं करता, लेकिन काम भी कभी नहीं करता | शादी - विवाह, दुकान का उद्घाटन, मेला, सर्कस, सत्संग, रामलीला, भागवत हो या रोज़ा अफ्तार, सभी जगह अपनी उपस्थिति दर्ज करवाता है और लोगों के साथ खूब सेल्फी खिंचवाता है | चुनावी सभा जब हो तो इसके आंसू ऐसे टपकते हैं जैसे सारे जहाँ का दर्द इसके जिगर में आ गया हो | इस बार के चुनावों में रिकॉर्ड मतों से जीतने का रिकॉर्ड इसीके खाते में दर्ज़ है | 

इस छात्र पर गौर फरमाइए | यह मूर्खता का जीता - जागता सबूत है | यह सारी रात जाग कर पढ़ाई करता है | इसकी आँखों में मोटा चश्मा इसी का परिणाम है | इसने वर्षपर्यंत जी भर कर मेहनत करी | कभी नशा नहीं किया | सिगरेट नहीं पी | हर दिन नोट्स बनाये | जहाँ ज़रुरत पडी, रट्टा भी लगाया | कठिन सवालों को हल करने के लिए अध्यापकों के आगे - पीछे चक्कर काटे | कई रफ कॉपियां भर दी | जब रिज़ल्ट आया तो इसका रोल नंबर नहीं था | यह फेल हो गया था | 
एक तरफ यह विद्वान छात्र है | इसने साल भर किताब नहीं खरीदी | रोज़ क्लास गोल करता था | लड़कियों को लव - लैटर लिखता था | टीचरों की नक़ल उड़ाता था | कॉपी बनाने का तो इसने सपने में भी सोचा | इसने सिर्फ एक दिन मेहनत करी वह दिन था परीक्षा का | परीक्षा में पूरा पेपर इसने सुन्दर लेख में तीन बार उतार दिया | इसने हर विषय की कॉपी में पास करने की कारुणिक अपील के साथ सौ का एक नोट नत्थी किया | यह प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गया है | 

इस मूर्ख अध्यापक पर नज़र दौड़ाइए | यह ज़िंदगी भर कक्षा में गला फाड़ता रह गया | चॉक से लिख - लिख कर इसका अंगूठा घिस गया | विद्यालय के बच्चों को अपने बच्चों की तरह मानता था | उसके अपने बच्चे किस कक्षा में हैं, कोई पूछता तो उसे घर फोन करके अपनी पत्नी से पूछना पड़ता था | विद्यार्थियों के लिए लिए इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों को छाँटता था | उत्तर बनाता था | फोटोस्टेट करके सबको बांटता था | परीक्षा से पंद्रह दिन पहले स्कूल में ही अपना डेरा कर लेता था और बच्चों को कई - कई बार परीक्षा का अभ्यास करवाता था | जब परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो इसके विषय में रिज़ल्ट इतना कम आया कि इसको अपने उच्चाधिकारियों को स्पष्टीकरण देना पड़ा | 
इस दूरदर्शी अध्यापक को भी देख लीजिये | इसने नौकरी लगने के बाद शायद ही किताब खोली हो | ब्लैक - बोर्ड से तो कोई पुरानी दुश्मनी है इसकी | विद्यार्थियों से गप - शप मारता है, उनके व्यक्तिगत मामलों में दिलचस्पी लेता है | चुटकुले सुनाता है | अध्यापकी उसके लिए वह बोझ है जिसे उठाना उसकी मजबूरी है ताकि उसके बच्चे इंजीनियर या डॉक्टर बन सकें | इसके विषय में रिज़ल्ट सौ प्रतिशत रहता है | बच्चे अपनी फ़िक्र से मेहनत करते हैं | हर वर्ष यह सर्वश्रेष्ठ अध्यापक का पुरस्कार ले जाता है | 

यह कवि है | मूर्ख शिरोमणि | इसकी उम्र बीत गयी कलम घिसते - घिसते | इसकी कविताएं बहुत गहरा असर करती हैं | उनमे नए - नए बिम्ब हैं | ताज़गी है | विषय की विविधता है | शब्दों की खूबसूरती है | मधुर एहसास हैं | प्रेम है | भाव हैं | लेखन के आलावा भी कोई दुनिया है यह नहीं जानता | इसने लिखने के लिए नौकरी का त्याग किया तो इसकी पत्नी ने भी इसका त्याग कर दिया | इसका खाना - पीना बमुश्किल ही चल पाता है | कई बार दोस्तों पर निर्भर रहता है तो कई बार खाली पेट ही सो जाता है | 
यह एक महान कवि है | यह रात - दिन चुटकुलों का अभ्यास करता है | अश्लील चुटकुले सुनाने में स्टेण्ड अप कॉमेडियनों को पीछे छोड़ देता है | जुगाड़ लगाकर महीने के दस कवि सम्मेलन बना ही लेता है | कभी ज़िंदगी में उसने चार कविताएं लिखीं थीं वो भी इधर - उधर से चुरा कर | उन्हीं चार कविताओं को गा - गाकर देश - दुनिया का चक्कर लगा आता है | अच्छी - खासी नौकरी छोड़ दी | आना - जाना हवाई जहाज से, पांच सितारा होटल में रहना, आते समय लाख का लिफ़ाफ़ा और एक आध प्रेमिकाएं हर दौरे में बन जाती है | वह लिखने वालों को मूर्ख न कहे तो और क्या कहे ?  

इस बेवकूफ पत्रकार को ही देख लीजिये | ज़िंदगी भर सच का दामन थामे रहा | कई लोग लालच देते थे पर इसकी कलम ने कोई समझौता नहीं किया | निष्पक्षता इसका जीवन मन्त्र रहा | घटिया प्रकाशन सामग्री से परहेज किया | आज यह फटेहाल और बदहाल है | बैंक में बैलेंस नहीं | समाज में इज़्ज़त नहीं | झोला लटकाए जब शाम को अपने घर लौटता है तो कमाऊ पत्नी आधा घंटा ताना मारने के बाद भोजन परोसती है जिसे वह अपमान के घूंट पीकर निगल लेता है |   
इस अक्लमंद पत्रकार पर नज़र डालिये ! इसकी पत्रकारिता में चाटुकारिता का अद्भुद मिश्रण है | हर पार्टी का खासमखास है | गुपचुप दलाली करता है | ब्लैकमेलिंग में भी इसका नाम आता है | अवैध संबंधों की खबर इतनी चटपटे तरीके से परोसता है कि पाठक बेसब्री से अखबार का इंतज़ार करते हैं | यह जिस अखबार से जुड़ता है, उसे जल्दी ही क्षेत्र का नंबर वन बना देता है | तंत्र - मन्त्र, अंधविश्वास, नंगी तस्वीरें, सेक्स स्केंडल को ढूंढकर लाने में अपनी पूरी प्रतिभा झोंक देता है | यह बँगला इसने अपनी इसी प्रतिभा की बदौलत खड़ा किया है |  

इस मूर्ख अभिनेत्री को भी देख लीजिये | अभिनय के भरोसे रह गयी | हर फिल्म में बढ़िया, दमदार अभिनय किया | एक - आध राष्ट्रीय पुरस्कार भी हाथ लगा | तमाम उम्र अपने अभिनय को सुधारने में लगी रही | अंग - प्रदर्शन के नाम पर नाक - भौं सिकोड़ती रही | आज इसके खाते में न फिल्म है न पैसे | कभी - कभार टी. वी. पर छोटा - मोटा काम मिल जाता है जिससे इसके घर का चूल्हा जल पाता है | 
इस बुद्धिमती अभिनेत्री ने बस अभिनय ही नहीं किया | अंग प्रदर्शन के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए | किसिंग सीन, बेड सीन स्विम सूट इसके मनपसंद दृश्य होते थे | आज देखो हर टॉप का हीरो इसके साथ फिल्म करने के लिए लालायित है | अगले दस साल तक की सारी तारीखें बुक हैं | हॉलीवुड इसके लिए बाहें फैलाए खड़ा है | कमाई का हिसाब तो पूछिए ही मत | वरना आप बेहोश हो सकते हैं |   

तो साहब ! मूर्खता का अपना अलग दर्शन है | अपनी परिभाषा है और अपनी व्याख्या हैं | समय, काल परिस्थिति के अनुसार सन्दर्भ बदलते रहते हैं | जो आज मूर्ख कहलाता है कल के दिन उसे बुद्धिमानी का खिताब मिल सकता है और जो आज बुद्धिमानी का ताज पहने हैं, कल के दिन महा मूर्ख घोषित हो सकते हैं | 
    

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

व्यंग्य की जुगलबंदी-28


उन्हें बहुत गर्मी लगती है  | 

वे बड़ी सी टाटा सफारी में आए | 'खचाक' से हनुमान मंदिर के आगे उन्होंने गाड़ी रोकी | भगवान् की मूर्ति को प्रणाम किया | आस - पास खड़े लोगों ने सोचा कि हनुमान जी को प्रणाम करने के लिये गाडी रोकी है | '' आजकल की पीढ़ी भगवान् को ज़्यादा मानती है '' ऐसा सोचने ही जा रहे थे कि उनके अनुमानों पर बिजली गिर पडी | 'बजरंग बली की जय'' बोल कर उन्होंने सामने दुकान की ओर नज़र दौड़ाई जहाँ उन्हें चिप्स, नमकीन, कोल्डड्रिंक सजे - धजे खड़े हुए दिख रहे थे | 
गाड़ी में सवार सभी जवान सभी जवान,नौजवान और ऊर्जावान मालूम पड़ते थे | संख्या में वे लगभग नौ या दस रहे होंगे क्योंकि गाड़ी पूरी भरी हुई थी | 
गाड़ी में सवार सिर्फ एक जवान ने आधी बाजू की टी - शर्ट और जींस पहनी हुई थी | अन्य सभी केवल बनियान और बरमूडा पहने हुए थे | गाड़ी का ए.सी. ऑन था फिर भी वे पसीने से लथपथ हो रहे थे |   
गाड़ी का दरवाजा जैसे ही खुला, बदबू का तेज़ भभका हमारे नथुनों से टकराया | अंदर शराब की बोतलें खुली हुई थीं | उनमे से वही जिसने पूरे कपडे पहन रखे थे, गाड़ी से नीचे उतरा और दुकान के अंदर चला गया | थोड़ी देर में सोडे की एक बोतल हाथ में लेकर वह गाडी के पास आया | बनियानधारी दूसरे युवा ने उसके हाथ में शराब की बोतल थमाई | सोडे को शराब में मिलाने की प्रक्रिया में उसने अपने चारों ओर नज़र दौड़ाई | आस - पास के सभी लोगों को अपनी ओर देखते पाकर वह बहुत खुश हो गया और दोगुने उत्साह से शराब में सोडा मिलाने लगा | 

काले रंग का बनियानधारी दूसरा युवा दौड़ लगाकर उसी दुकान से चिप्स और नमकीन के पैकेट हवा में लहराते हुए, जिससे कि सब अच्छी तरह देख लें, गाड़ी के पास ले आया | 

एक और लाल बनियानधारी युवा को इतनी तेज़ गर्मी लगी कि उसने खिड़की से बाहर अपना आधा शरीर निकाल लिया | पानी कीएक बोतल उसने अपने सिर पर उड़ेल ली | पास खड़ी महिलाओं के कौतुहल से भरे चेहरे उसे अच्छे लगे इसीलिये वह उन्हें देखकर अश्लील सा गाना गाने लग गया |  
एक सफ़ेद बनियानधारी को ए. सी. में इतनी गर्मी लगी कि वह भी गाड़ी से बाहर आ गया | उसके हाथ में बोतल थी वह उस बोतल को पकड़ कर ही नाचने लगा | मंदिर में हनुमान जी के दर्शनों के लिए आई महिलाऐं पूजा छोड़ कर उन्हें ही ताकने लगीं | वह और जोश में नाचने लगा | 
एक और पीले बनियानधारी ऊर्जावान ने गाड़ी से उतरकर सिगरेट जला ली | लगा कि बहुत देर से वह बाहर आना चाहता था लेकिन ए. सी. छोड़कर आ नहीं पा रहा था | उसने सिगरेट सुलगाई | धुएँ के के छल्ले बना - बना कर वह अन्य बनियांधारियों के मुंह पर मारने लगा | बीच - बीच में गाँव वालों की तरफ भी मुंह घुमा ले रहा था और धुँवा छोड़ रहा था | 
गाड़ी के अंदर से ज़ोर - ज़ोर की गाने की आवाज़ें आ रही थी | बाहर खड़े अन्य नाचने लगे और अंदर बैठे भी बैठे - बैठे ही नाचने की मुद्रा में आ गए |
एक अन्य दूसरी खिड़की से आधा बाहर निकल कर खिड़की के ऊपर ही बैठ गया, वहीं से टेढ़े - मेढ़े हाथ हिला कर नाचने का भ्रम पैदा करने लगा | 
पूरे कपडे पहने हुए नौजवान मंदिर के अंदर लगे हुए नल से बोतल में पानी भर लाया फिर सबके ऊपर उस पानी को छिड़कने लगा | गर्मी से सबसे ज़्यादा आहत वही लग रहा था | थोड़ी देर बाद उसने पानी को मुंह के अंदर भरा और पिचकारी सी मारते हुए कुल्ला करने लगा | सफ़ेद बनियानधारी को यह क्रिया बहुत पसंद आई उसने भी बोतल पकड़ कर इसे दोहराया | सारे बनियानधारी नीचे उतर गए और मुंह में पानी भर कर सड़क पर कुल्ला करने लगे | 

मन भर के नाचने, गाने, पीने, खाने, कुल्ला करने के बाद वे सब के सब आस -पास वालों को अकबकाई हालत में छोड़कर, अपनी टाटा सफारी में बंद होकर हल्ला मचाते हुए अगले पड़ाव की ओर चल पड़े | 

उसे बिलकुल गर्मी नहीं लगती | 

आँखों पर ऑपरेशन करने के बाद लगाने वाला काला चश्मा लगाए, सिर पर मोटे कपडे का फेंटा बांधे हुए, पुराना घिसा हुआ घाघरा, जगह - जगह से पैबंद लगी हुई कुर्ती, चेहरे पर हज़ार झुर्रियां और हाथों में लाठी पकड़े हुए वह उन दोनों के पास आकर खड़ी हो गयी | 

दोनों ने उसे देखा | उसने कुर्ती के ऊपर मोटा सा स्वेटर, पैरों में कपडे के पुराने जूते पहन रखे थे | ''इतनी गर्मी में स्वेटर ! हायराम ''! उनके मुँह से निकला | 
''ठण्डी लगरही है बहनजी ''|  
''कहाँ रहती हो'' ? 
गर्मी से बेहाल छायादार पेड़ के नीचे खड़ी दोनों में से एक ने सवाल किया | 
''पीरूमदारा में'' | कहकर उसने उनके आगे एक हाथ पसार दिया | 
''बाप रे ! इतनी दूर से यहां क्या करने आई हो ''? सवाल के हास्यास्पद होने का उन्हें पता था | 
''क्या करूँ ? पापी पेट का सवाल है | दवाई खरीदने के लिए पैसे चाहिए | यह ऑपरेशन हुआ है आँख का | इसी के लिए दवा चाहिए ''| 
''इस उम्र में ऐसे क्यों भटक रही हो ? बच्चे नहीं हैं क्या तुम्हारे''? फिर से  हास्यास्पद सवाल पूछकर उन्होंने अपना पल्ला छुड़ाना चाहा | 
''अब क्या बताऊँ ? दो लड़कियाँ हैं | दोनों का ब्याह भी कर दिया था | लेकिन अब दोनों के आदमी मर गए हैं | दोनों के  तीन - तीन चार चार बच्चे हैं | सबको पालने के लिए मुझे मांगना पड़ता है ''| कहकर वह हंस दी | 
उन्होंने उसे बीस - बीस रूपये दिए | खुश होकर वह चौराहे की तरफ तरफ चली गयी जहाँ बहुत सारे लोग बस के इंतज़ार में खड़े थे |  
चौराहे पर खड़े लोग उसे देखते फिर उसके स्वेटर को देखते | कुछ बड़बड़ाते हुए पर्स खोलने लगे तो कुछ बस को देखने का अभिनय करने लगे |  
पैसा देने वाले सवाल पूछ रहे हैं, ''इतनी गर्मी में स्वेटर पहन रखा है | तुमको गरम नहीं लगता ''?  
''नहीं लगता साहब बिलकुल नहीं लगता'' |  वह जवाब देती है | 
 

रविवार, 9 अप्रैल 2017

वह सेल्फी नहीं लेती


वह इस इस दुनिया का जीता - जागता अजूबा है | आठवाँ आश्चर्य है | लोग पूछते हैं कहीं उसका दिमाग खराब तो नहीं हो गया ? सब मानते हैं कि वह अपनी सुध - बुध बिसरा बैठी है | न उसके पास रुपयों - पैसो की कमी है और न ही किसी और सुख सुविधा की | सबसे बढ़िया वाला कैमरा फोन है उसके पास | 

वह हर छुट्टियों में बाहर घूमने जाती है | नदी, पहाड़, पर्वत, समंदर, हरियाली के बीच भरपूर समय गुज़रती है, लेकिन कोई सेल्फी नहीं खींचती है | पेड़ - पौधे, फूल, पत्तियां, पर्वत, पहाड़, पत्थर रो - रोकर उससे प्रार्थना करते हैं कि '' हमारा ऐसा अपमान न करो | ले लो न हमारे साथ एक सेल्फी | तुम्हारा क्या जाएगा ? हाँ ! हमारा होना सार्थक हो जाएगा | 

फूल टसुए बहाते हैं - ''अगर हमारा इस तरह अपमान होगा तो हम खिलना छोड़ देंगे | इनसे अच्छे तो वे होते हैं जो आते हैं, हमें पकड़ते है, अपने मुंह के पास ले जाते हैं धकाधक फोटुएं उतारते हैं | हमें इतना नोच देते हैं कि कई - कई दिनों तक हमारी गर्दन ही सीधी नहीं हो पाती है ''|  
पेड़ आँसू टपकाते हैं,'' अगर तुमने हमें पेट से पकड़ कर या हमारी डाल पकड़ कर झूलती हुई सेल्फी न ली तो हम अभी के अभी गिर कर प्राण त्याग देंगे | 

नदियां सिर पटकती हैं उसके पैरों तले -'' अगर हम पर पैर डाले हुए या किसी पत्थर के ऊपर खड़े होकर तुमने एक सेल्फी नहीं ली तो हम बहना ही छोड़ देंगी | तुम्हें उन लोगों से कुछ सीखना चाहिए जो जान हथेली पर लेकर साथ सेल्फी खींचते हैं | मैं तो गवाह हूँ ऐसे कई शूरवीरों की ,जिन्होंने अपनी जान की कुर्बानी दे दी सेल्फी की खातिर, लेकिन मुझे नहीं छोड़ा |  

पहाड़ सिसकियाँ भरने लगते हैं '' अगर हम पर चढ़ कर तुमने सेल्फी न ली तो हम अभी के अभी दुःख से भरभरा कर गिर जाएंगे | सेल्फी के कई दीवाने मेरी गोद में सदा के लिए सो गए हैं लेकिन सेल्फी के ऐसे ही जांबाज़ प्रेमी मुझे बहुत पसंद आते हैं |''प्राण जाए पर सेल्फी न जाए''वाली कहावत मेरे दिल को छू जाती है |   

समुद्र हिचकियाँ भरता है,'' स्विम - सूट पहन कर घुटनों तक खड़े होकर तुमने अपनी एक भी सेल्फी नहीं ली तो किस काम का है मेरा इतना बड़ा होना | इससे तो अच्छा है कि मैं सूख जाऊं | सेल्फी के कितने ही आशिक मेरी गोद में सदा के लिए सो गए हैं, फिर भी मुझे आशिकों की कभी कमी नहीं रही | हर बार मेरे नए - नए आशिक बन जाते हैं | 

मेघों ने बरसने से इंकार कर दिया है -'' भीगने की एक भी सेल्फी नहीं ली तुमने, अब हम बरसकर करें भी तो क्या ''? धिक्कार है हम पर | लानत है ऐसी ज़िंदगी पर | 

पहाड़ों पर बर्फ ने पड़ने से इंकार कर दिया, '' तुमने मेरे साथ कोई सेल्फी नहीं ली | मुझे छूकर ही आनंद उठा ले रही हो | अपने तन पर महसूस कर रही ऐसे तो मेरा गल जाना ही ठीक है | अरे ! लोग तो मुझे देखते ही मुझ पर ऐसे टूट पड़ते थे जैसे कोई भूखा रोटी पर टूट पड़ता हो | मेरा आनंद महसूस करने के बजाय मेरे साथ सेल्फियाँ उतारते रहते थे | मैं कब गल जाती थी उन्हें पता ही नहीं चलता था | 

सूखा आहें भरता है, '' कितनी मुसीबतों से मैं आता हूँ, सबके लिए मुसीबत लाता हूँ और एक यह औरत है एक भी सेल्फी मेरे साथ नहीं लेती | नेता लोग तरसते हैं मेरे लिए, कितने काम आता हूँ मैं उनके | कितनी सुंदर सेल्फियां लेते हैं वे मेरे साथ | आहा ! मन भीग - भीग जाता है |  

लेकिन वह औरत बड़ी गज़ब की हस्ती है | उसका दिल किसी भी पुकार पर नहीं पसीजता | वह घूमने का भरपूर आनन्द लेती है | हर जगह को अपनी आँखों में कैद करती जाती है | हर बूँद को शरीर में, आत्मा में महसूस करती है |  
 
अजीब औरत है | सेल्फी स्टिक बेचने आने वाले को दूर से ही मना कर देती है | वह आश्चर्य से आँखें मलता रह जाता है पर वह परवाह नहीं करती | वह बड़बड़ाता चला जाता है '' न जाने कौन सी दुनिया से आई है ? हद है | सेल्फी स्टिक जैसी जीवनरक्षक आवश्यकता वाली चीज़ नहीं ले रही है | पुलिस को खबर कर देता हूँ जाने कौन ग्रह से आई है'' ?   

अच्छी - खासी है | सुन्दर है | दुबली - पतली है | आकर्षक मुस्कराहट है | उसका फेसबुक अकाउंट बिना प्रोफ़ाइल पिक्चर विहीन है | सेल्फी से इतनी दुश्मनी है कि व्हाट्सप पर अपनी डी पी तक नहीं बदलती है | जो एक बार लगा दी सो लगा दी | 

वह यदा - कदा नए कपडे भी खरीदती हुई पाई जाती है लेकिन ''कैसी लग रही हूँ दोस्तों'' कभी उसके मुंह से किसी ने नहीं सुना | कपड़े गुस्से में मुंह फुला लेते हैं '' लोग तो मांग - मांग कर भी हमें ले जाते हैं और नई - नई डी पी लगाते हैं और यह तो अपने ही कपड़ों का अपमान करती है इसकी अलमारी में रहने से अच्छा तो हम फट जाएं, हममें आग लग जाए या हमारी चोरी हो जाए''| 
 
वह दोस्तों के साथ रीयूनियन मे हमेशा शामिल होती है लेकिन सेल्फियां खिंचवाते समय कोई न कोई बहाना बनाकर अलग चली जाती है | दोस्त घमंडी, नकचढ़ी, कहती हैं लेकिन वह हंसती हुई टाल जाती है |  पुरानी दोस्तें उसको ज़्यादा भाव नहीं देती है | ''बहुत बदल गयी हो तुम'' सबकी जुबां पर आजकल एक ही वाक्य होता है | रीयूनियन वाले उसकी इन्हीं हरकत से तंग आकर उसे बुलाना भूलने लगे हैं | 
 
वह नित नए व्यंजन बनाती है | खाती है | खिलाती है | लेकिन भूले से भी कभी उसकी फोटो कभी अपलोड नहीं करती | उसकी रसोई उससे खफा हो जाती है '' क्यों बना रही हो हमें ? बाहर की दुनिया को तो मालूम ही नहीं होने दोगी हमारे बारे में | इससे अच्छा तो हम ख़राब हो जाएं | सड़ कर मर जाएं | हमारे ऊपर कॉकरोच कूद जाए | फफूंद चिपक जाए | 

वह सारे त्यौहार धूमधाम से मनाती है | समस्त रीति - रिवाज़ों का पालन करती है | पारम्परिक परिधान और आभूषण धारण करती है लेकिन कोई अगर सेल्फी भेजने के लिए कहता है तो गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो जाती है | लोगों का मानना है कि वह पूरी तरह से नास्तिक हो चुकी है तभी तो किसी भी त्यौहार की सेल्फी नहीं भेजती | त्यौहार भी आहें भरता है '' कितने सुकून के दिन हैं | मैं क्यों और कैसे मनाया जाता हूँ यह किसी को आजकल पता नहीं होता | पूरा त्यौहार सेल्फी लेकर और सेल्फी भेजकर ही मना डालते हैं लोग | ये मेरे आराम करने के दिन हैं | थैंक यू सेल्फी !

वह अपने पति, बच्चों से बेइंतहा प्यार करती है | पति के साथ बड़े ही सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध हैं | उनके जन्मदिन, अपनी वर्षगाँठ, को धूमधाम से मनाती है | दूर - दराज के परिचितों को सुबह - सवेरे ही फोन पर बधाई दे देती है | लेकिन सेल्फी खींचने के नाम से बैचैन हो जाती है | फोटुएं कुढ़ते हुए कहती हैं '' लोग घर के अंदर लड़ते हैं, झगड़ते हैं, मार - पीट करते हैं, बात - बात पर की  तलाक धमकी देते हैं लेकिन सिर्फ सेल्फी के लिए एक हुए रहते हैं कि तलाक ले लिया तो मुस्कुराती हुई सेल्फी कैसे खीचेंगे ? लाइक करने वाले भी क्या कहेंगे कि कल तक तो इतनी चिपका - चिपकी वाली फोटुएं लगाते थे और अब तलाक ले रहे हैं |    

बड़े - बड़े लोगों को देखकर भी अनदेखा कर देती है | उनके बाजू में लपककर नहीं जाती | प्रसिद्द लोगों से मुलाक़ात होने पर उनके साथ 'एक सेल्फी हो जाए' कहकर जबरन गले भी नहीं पड़ती है | बड़े लोग परेशान हो जाते हैं '' कैसी महिला है यह ? हमारे साथ फोटो खिंचाने के लिए लोग पागल हो रहे हैं, एक यह है कि हमारी तरफ नज़र उठाकर भी नहीं देख रही है | आज हमारा सेलिब्रिटी होना अकारथ चला गया'' | वे अपने गले में पडी हुई मालाएं नोचने लगते हैं | अजीब औरत को कोई फर्क नहीं पड़ता |  

वह सबके शादी - ब्याह में भी शामिल होती है | किसी ने उसे आज तक स्टेज पर नहीं चढ़कर फोटो खिंचवाते नहीं देखा | शादी की सारी रस्मों का आनंद उठाती है | रिश्तेदारों से मिलती है | बुजुर्गों के हाल पूछती है | अपने हाल बताती है | सबके बच्चो की खैरियत लेती है | भोजन का भरपूर आनद उठाती है | लोग सेल्फी के लिए पुकारते रह जाते हैं लेकिन वह ''अभी आती हूँ '' कहकर वहां से नौ दो ग्यारह जाती है  

वह अपने घर में आए हुए अतिथि को पानी पिलाती है, खाना खिलाती है, स्वागत -सत्कार में कोई कोर - कसर नहीं छोड़ती है | मेहमान मुँह बिचकाते हैं,'' पागल तो नहीं हो गयी है यह ? आजकल तो लोग घर जाने पर पानी को भी नहीं पूछते बस दनादन सिर से सिर चिपकाकर सेल्फियां उतारते जाते हैं, और यह है कि इतना स्वागत किये दे रही है, कहीं बदहज़मी न हो जाए'' | 

वह पुस्तक प्रेमी है लेकिन कभी किसी पुस्तक के साथ उसकी फोटो किसी ने नहीं देखी | पुस्तक परेशान हो उठती है उसके शब्द बाहर निकलने को आतुर हो जाते है '' प्लीस हमारे साथ एक सेल्फी तो ले लो | हम तो ऐसे - ऐसे लोगों के हाथों में रही हैं जो पहला पन्ना खोलते ही सेल्फियां लेने जुट जाते थे और सिद्ध करते थे कि इस दुनिया में सबसे ज़्यादा साहित्य प्रेमी वही हैं | सेल्फी लेने के बाद हमसे ऐसे मुंह मोड़ लेते हैं  जैसे नेता चुनाव जीतने के बाद जनता से मोड़ता है | उस अलमारी में सजा देते थे जहाँ मेरी जैसी कई साहित्यिक किताबें बरसों से धूल फांक रही होती हैं ''|   

समाज सेवा उसका शौक है | खाली समय में अपने मोहल्ले के और झुग्गी - झोंपड़ी के बच्चो को पढ़ाती है | साल में एक बार अपने पुराने स्वेटर, कपडे इत्यादि दान करती है | शहर के धनाढ्य लोगों से उसने संपर्क बना रखे हैं जो उसे समाज सेवा के कार्यों में सहायता प्रदान करते हैं | आजकल ये पैसेवाले लोग उससे अप्रसन्न रहने लगे हैं क्योंकि वह यह काम उनके साथ बिना सेल्फी लिए करती है |  

रास्ते में कोई घायल पड़ा हुआ हो, मदद मांग रहा हो, किसी की तबीयत अचानक खराब गयी हो, एक्सीडेंट हुआ हो, चोट लग गयी हो तो ऐसे में वह सेल्फी नहीं खींचती है बल्कि उनकी मदद करने लग जाती है | एम्बुलेंस बुलवाती है, लोगों की गाड़ियां रुकवाती है, अपने पास जो कुछ भी होता है, फ़ौरन मदद करने में जुट जाती है | घायल इंसान हाथ जोड़ता रह जाता है ,'' बहनजी मेरे मरने की परवाह मत करिये | यह तो शरीर है, आज नहीं तो कल इसे नष्ट होना ही है | सेल्फियां अजर - अमर हैं |  आप अपना फोन निकाल कर पहले मेरे साथ सेल्फी ले लीजिये | मेरे भाग्य में बचना होगा तो बच ही जाऊंगा लेकिन उसका दिल बिलकुल नहीं पसीजता | वह पूरी ताकत लगा देती है उसे बचाने में | 

डॉक्टर उसके ऊपर शोध कर रहे हैं | उससे चिढ़ने वाले उसे देशद्रोही करार दे रहे हैं | पड़ोसी उसे पसंद नहीं करते | दोस्तों ने दूरी बना ली है | लेकिन वह अपनी दुनिया में मस्त है, जिसमे न सेल्फी है, न टेढ़े - मेढ़े  मुँह हैं और न जबरदस्ती हंसने - मुस्कुराने की शर्त है |    
 

शनिवार, 8 अप्रैल 2017

मुर्गा, बकरा, गाय और एक औरत का हलफनामा [ श्रेणी- व्यंग्य ]

जी बहिन जी ! 
अपनी तो कट गयी | साथ - साथ बीस साल कट गए जितने और बचे हैं, वे भी कट ही जाएंगे | 
शुरुआत में ऐसा नहीं था | नाम सुनकर ही घिन आ जाती थी | 

शादी के बाद पहली बार बाहर खाना खाने गए थे | हम ठहरे सदाबहार पनीर के आइटम खाने वाले, सो पनीर का कोई आयटम मंगवा लिया | उन्होंने मेन्यू में किसी चीज़ पर हाथ रखा और जब वेटर वह लाया तो उसे देखकर ऐसा लगा कि आंतें बाहर आ जाएँगी | प्लेट पर एक झींगा पड़ा हुआ था | उन्होंने जैसे ही उसे खाना शुरू किया हमें उबकाई आने लगी | किसी तरह से माफी माँगी और वाशरूम में जाकर सब खाया पिया उलट दिया तब भी वह वितृष्णा शांत नहीं हुई | 

हम तो ऐसे घनघोर शाकाहारी हुए कि पूछो मत | केक या बिस्किट में गलती से भी अंडा मिला हो तो नाक कई फ़ीट दूर से अलार्म देने लगती है | 
झगडे भी बहुत हुए और क्यों न होंगे भला ? वो घनघोर मांसाहारी हम घनघोर शाकाहारी | 

एक बार चिकन लाये थे कि घर में गरम कर के खाएंगे | बनाने को तो हम शादी से पहले ही साफ़ शब्दों में मना कर चुके थे लेकिन गरम करने की बात दिमाग में ही नहीं आई वरना नौबत यहाँ तक पहुँचती ही नहीं | हुआ यह कि वे लाये चिकन और बोले कि माइक्रोवेव में गरम कर देना | हमने मना कर दिया | चिकन सुनकर ही दिमाग भन्ना गया था | हमारे हाथों में नया - नया लैप टॉप था जो कि किस्तों में खरीदा था | हम नई - नई चैटिंग करना सीख रहे थे | उन्हें गुस्सा आ गया | उन्होंने सोचा कि हम चैटिंग में व्यस्त हैं इस कारण चिकन गरम करने से इंकार कर रहे हैं, सो हमारे हाथ से लैप टॉप लिया और पटक दिया ज़मीन पर | एक झटके में पचास हज़ार स्वाहा | 

तो उस दिन से लेकर आज तक हमने चिकन, मटन इत्यादि गरम करने के लिए कभी मना नहीं किया | हम समझ गए कि घिन अपनी जगह और आर्थिक नुकसान अपनी जगह | 

शादी तय होने से पहले  इस बात पर सहमति हो गयी थी थी कि वे जब नॉन - वेज खाएंगे तो उसके बर्तन अलग होंगे और हम उन्हें न छुएंगे न धोएंगे | घर में एक छोटी सी रसोई अलग से थी वहीं गरम करते थे, खाते थे और बर्तन धो देते थे | शुरू- शुरू में उन्होंने रखा बर्तनों को अलग | साफ़ भी किये | लेकिन बाद के सालों में बर्तनों को अलग रख तो देते थे लेकिन धोना भूल जाते थे | कई - कई दिनों तक पड़े रह जाते थे | बदबू का भभका पूरे घर में छा जाता था | सड़ांध आने लग जाती थी | उनसे कहो तो कहते थे, ''कामवाली को और पैसे दे दो और उससे साफ़ करवा लो ''| कामवाली पूरे पांच सौ रूपये पर राजी हुई | फिर एक दिन वह हमेशा की तरह बिना बताए छुट्टी पर चली गयी | झख मारकर करने पड़े साफ़ बर्तन | क्या करते? हर बर्तन से मुर्गे और बकरे की चीख आ रही थी | फिर तो सिलसिला चल पड़ा | अब तो न किसी की चीख सुनाई देती है न किसी की आँख प्लेट में दिखती है | पांच सौ रूपये हर महीने बचे सो अलग | 

एक बार हम बहुत बीमार पड़ गए | पिला दिया चोरी से हमको शोरबा | हम बोले '' बहुत स्वादिष्ट चीज़ बनाई है आपने | क्या है यह ? हंसने लगे '' वही जिससे तुम्हें बहुत घिन आती है'' | हमें काटो तो खून नहीं | ''चिकन' है क्या ''?  बहुत मुश्किल से पूछ पाए | 
'' नहीं मटन का शोरबा है बस | टुकड़ा एक नहीं दिया तुम्हें | देखो नाराज़ मत होना इससे तुम्हें ताकत मिलेगी  ''| 

हम बीमार बिस्तर पर | पेट में थोड़ी बहुत मरोड़ हुई लेकिन फिर सब सामान्य हो गया | हम चुपचाप बिस्तर पर पड़े - पड़े बचपन के दिनों को याद करने लगे कि कैसे हम नॉन - वेज की खुशबू से ही दूर भाग जाते थे | एक  एक बार पड़ोस के एक तांत्रिकनुमा रिश्तेदार ने नवरात्र में कन्या पूजन के पश्चात बकरा काटा | सुबह चार बजे उठाकर हमें उसका प्रसाद दिया | '' प्रसाद तो खाना ही पड़ता है'' कहकर उन्होंने हमारे मुंह के अंदर डाल दिया था | हमने उनके सामने ही थूक दिया सब और भागे सिर पर पैर रखकर | वे आवाज़ देते ही रह गए | कई सालों तक वे हमसे नाराज़ रहे कि हमने देवी के प्रसाद का ऐसे अपमान किया | हमें लगता है कि उन्हीं के श्राप की वजह से आज हमारे साथ ऐसा हो रहा है कि हम नॉन - वेज पका रहे हैं, उसके बर्तन धो रहे हैं और तो और शोरबा भी चख ले रहे हैं | 

'बीफ' क्या होता है यह भी शादी के बाद ही जाना | हमारे लिए नॉन वेज माने मुर्गा, बकरा और मछली | अब ये नई चीज़ सी फूड और बीफ थी | 
एक दिन ऐसे ही पीत्ज़ा खाने के बैठे | उन्होंने पूछा ''बीफ वाला है क्या ?'' हमारा दिमाग उसी समय घूम गया | ''आप यह भी खाते हैं क्या ''?
'' हाँ क्यों ? बड़ा स्वादिष्ट होता है | चखोगी ''? पूछा उन्होंने | 
उन्होंने इतने साधारण लहज़े में कहा कि जैसे यह तो रोज़ के दाल -भात खाने जैसा है उनके लिए | 

अब क्या करें ? औरत हुए हम | लड़ाई - झगड़ा क्या करें ? खाते हैं तो खाएं | साथ तो रहना ही है | इसी बात का शुक्र मनाते हैं कि हमारे मुंह में जबरदस्ती मीट - मुर्गा नहीं डालते |  
पहले कहते थे कि '' मुझसे प्यार करती हो तो खाना पड़ेगा ''| 
हमने कहा '' आप हमसे प्यार करते हैं तो आप ही छोड़ दीजिये ना ''| 
उस दिन से उन्होंने खाने के लिए कहना छोड़ दिया | 
 
होती थी दिक्क्त, बिलकुल होती थी शुरू के सालों में | साथ सोने में घिन आती थी | मन करता था कि कह दूँ '' मुंह से बदबू आ रही है'' पर हिम्मत नहीं होती थी | धीरे - धीरे बदबू कम होती गयी अब पूरी तरह से गायब हो गयी | अब तो कभी - कभी मन होता है कि उबला हुआ अंडा खाना शुरू कर दूँ | जब बहुत भूख लगी होती है और कुछ बनाने का मन नहीं करता और सड़क के किनारे खड़े हुए लोग चटखारे ले - लेकर अंडा पकौड़ा खाते हैं तो मन करता है कि मैं भी गप्प से खा लूँ | पेट तो भर जाएगा | 

 और मज़ेदार बात बताते हैं | हमारी छोटी बहिन है, उसने तो बाकायदा शोरबा पीना शुरू भी दिया है |  कहती है कौन अपने लिए अलग से पकाए | एक दो पीस खा भी लेती है | शादी से पहले हमसे भी ज़्यादा खतरनाक थी | कॉलेज जाने के रास्ते में मछली कटती देखकर उसने अपने आने - जाने का रास्ता ही बदल लिया था | दो किलोमीटर अधिक चल लेती थी लेकिन मछली का काटा जाना नहीं देख सकती थी | कभी गलती से रास्ते चलते कटे हुए या लटके हुए बकरों पर नज़र पड़ जाती थी तो दो दिन तक बुखार मे पडी रहती थी | 

अब बहिन दुखी नहीं होती | मुस्कुराते हुए कहती है ''अब साथ रहना है तो कुछ न कुछ समझौता करना ही पड़ता है  ''?
 
      

शनिवार, 1 अप्रैल 2017

वैधानिक चेतावनी - यह अप्रैल फूल नहीं है ।

अभी - अभी अपुष्ट सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि शिव तांडव सेना के माननीय रविन्द्र रिलेक्सो गायकवाड़ ने देश की जनता से वादा किया है कि वे अबसे पैरों में  कभी चप्पल या जूते नहीं पहिनेंगे । 

देश का सबसे ज्वलंत मंदिर - मस्जिद का मुद्दा सुलझा लिया गया है । विवादित जगह पर ड्यूप्लेक्स बनवा दिया जाएगा । नीचे की मंज़िल पर मंदिर और ऊपर  के हिस्से में मस्जिद का निर्माण होगा । श्रद्धालु पहले मंदिर जाएंगे उसके पश्चात उनका मस्जिद में इबादत करना अनिवार्य होगा, ऐसा नहीं करने वालों को  दंडस्वरूप निर्मल बाबा के प्रवचन सुबह - शाम सुनवाए जाएंगे ।       

उत्तर प्रदेश में सरकारी कार्यालयों में गुटखा खाने से तत्काल प्रभाव से पाबंदी हटी । पाबंदी के दौरान जनता ने पाया कि गुटखा खाना बैन होने से सरकारी कर्मचारियों द्वारा मुंह खोल कर साफ़ शब्दों में घूस लेने की मात्रा में बहुत इजाफा हो गया था इससे त्रस्त जनता ने सामूहिक रूप से मुख्यमंत्री से अपील करके सभी कर्मचारियों के लिए दफ्तर में काम के समय गुटखा खाना अनिवार्य करवा दिया है । 

देश भर में एंटी - रोमियो स्क्वाड के बदले 'एंटी रोमांटिक स्क्वाड' का  गठन किया गया है । इसमें उन पति - पत्नियों को पकड़ कर हवालात में डाला जाएगा जो सार्वजनिक स्थानों पर चलते हुए एक - दूसरे को ' मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा ' वाली निगाहों से देखते हैं और हर प्रेमी जोड़े को प्रेम के चक्कर में न पड़ने की मुफ्त सलाह बांटते फिरते हैं । 

मायावती ने विधान सभा चुनावों के दौरान हुई अपनी पार्टी की करारी हार स्वीकार कर ली है । उन्होंने मान लिया है चुनावों के दौरान कि ई.वी.एम. के साथ कोई छेड़ - छाड़ नहीं हुई थी बल्कि जनता ने ही इस बार पार्टी के साथ छेड़ - छाड़ कर दी थी । जनता का मन है चाहे तो छेड़ दे चाहे तो छोड़ दे ।  

सांसद मनोज तिवारी ने शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार पर '' गुरु - गोविन्द दोउ खड़े, काके लागूं पांय '' सस्वर गाकर माफी मांग ली है । 

प्रधानमंत्री जी की 'घर वापसी' हो गयी है । क्योंकि विदेश में कोई उनकी बात अब सुन नहीं रहा है, अतः इस वर्ष वे देश में ही बने रहेंगे और जनता से हर महीने के स्थान पर हर दिन अपने मन की बात किया करेंगे ।   

सोशल मीडिया में मौजूद भक्त लोग अपने भगवान् की आलोचना को स्वस्थ भाव से ग्रहण कर रहे हैं । गाली - गलौच, माँ - बहिन एक करना इत्यादि बंद हो चुका है ।  सरकारी नीतियों का विरोध करने पर भक्तों द्वारा लाव - लश्कर लेकर टूट पड़ने की प्रवृत्ति बंद हो चुकी है । ।  

राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष बन गए हैं । अब वे आने वाले लोक - सभा के चुनाव में अपनी फटी जेब में हाथ डालेंगे और जादू से सीटें निकाल कर दिखाएंगे । 

जनता ए.टी.एम. से जितनी बार भी चाहें, नोट निकाल सकते हैं । अपने खाते में रकम न होने की दशा में दूसरे के खाते से रूपये निकालने की सुविधा देने पर आर. बी. आई. गंभीरता से विचार कर रहा है । 

टुंडे कबाब का मामला भी शांत होता नज़र आ रहा है। टुंडा प्रेमी घर में अपनी पत्नियों के हाथ का बना टिंडा ही टुंडा समझ कर बड़े ही स्वाद से खा रहे हैं । 

सोशल मीडिया ने कसम खा ली है कि आज से वे केजरीवाल और राहुल के ऊपर चुटकुले न तो बनाएँगे और न ही फॉरवर्ड करेंगे । दोनों को इस साल नेता का दर्जा दे दिया जाएगा इसके लिए संसद के दोनों सदनों में बिल लाया जाएगा । 

जियो ने घोषणा करी है कि जो लोग पिछले साल से जियो की मुफ्त सेवाओं का लाभ ले रहे हैं, उन्हें आने वाले सौ सालों तक मुफ्त सुविधा मिलती रहेगी । यह मुफ्त सुविधा ग्राहक के मरने के बाद भी जारी रहेगी । 

अखिलेश यादव ने हार के बाद मुलायम सिंह यादव से 'नेताजी' न कह कर 'पिताजी' कहना शुरू करदिया है। अब वे सड़कों पर ''यू.पी. को मैं माई - बाप पसंद है '' गाते हुए सुनाई दे जाते हैं ।