रविवार, 29 मार्च 2009

जीना मेरा हुआ हराम .....जबसे आया ये वेतनमान ...

कब हो जाती है सुबह

बीत जाती है कैसे शाम

जीना मेरा हुआ हराम

आया जबसे वेतनमान

 

हर कुर्सी, हर टेबल पर

एक ही टेबल रोज़ है होती

हर पेड़ के पीछे, हर डाली के नीचे  

एक समिति रोज़ है बनती

 

टीचर जोड़ तोड़ में व्यस्त हैं

बच्चे भूले सारा हिसाब

इस गुणा भाग के चक्कर में

कबसे खुली नहीं किताब

 

शिक्षा की तो उतर गयी है

देखो यारों कैसे पटरी

हर टीचर का चेहरा जैसे

बन गया है रुपये की गठरी 

 

वो देखो आए मिस्टर पैंतीस

है इनका मुखड़ा तीस हज़ारी

और इनकी  देखो चाल मस्त  

इनके आगे हर कोई पस्त 

पति - पत्नी दोनों के सत्तर

पड़ जाते हैं सब पर भारी

 

याद भी नहीं मुझको अब तो  

कितनी बार हुआ फिक्सेशन

सपने में भी नोट घूमते

दिमाग के टूटे सारे कनेक्शन  

 

हाय रे फूटी मेरी किस्मत !

 

जोर -शोर से आया था

दबे पाँव यह निकल गया

खड़ी थी सुरसा मुंह को फाड़े  

हनुमान बनके निकल गया  

हाथ में खाली बटुआ ले  

में बैठी हूँ ढोल बजा

 

10 टिप्‍पणियां:

  1. सून्दर भावपूर्ण अभिव्यक्ति, बहुत-बहुत बधाई

    जवाब देंहटाएं
  2. शिक्षा की तो उतर गयी है

    देखो यारों कैसे पटरी

    हर टीचर का चेहरा जैसे

    बन गया है रुपये की गठरी

    Bahuteeey Bhal chu vyang didi.
    Pelag.

    जवाब देंहटाएं
  3. शिक्षा की तो उतर गयी है

    देखो यारों कैसे पटरी

    हर टीचर का चेहरा जैसे

    बन गया है रुपये की गठरी...
    wah shephali....kya khoob kaha aapne....jindabad....wah wah

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह अच्छी रचना के लिये बधाई स्वीकार करें

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत सुंदर रचना ... अच्‍छी अभिव्‍यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  6. क्या सिर्फ शिक्षक का ही वेतन बढ़ा है परंतु कुछ लोगों को शिक्षकों की वेतन वृद्धि रास नहीं आ रही है और वे अनेक प्रकार से इसे गलत ठहराने का प्रयास कर रहे हैं। अगर शिक्षक वेतन निर्धारण कर रहे हैं तो आप क्यों कुंठाग्रस्त हैं? और किसी भी बात का सामान्यीकरण मत कीजिये। सोच बदलने की जरुरत है।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत खूब। मजा आ गया आपकी कविता पढ़कर। आभार।

    जवाब देंहटाएं