शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2009

करवा चौथ ही हिन्दुस्तान को एक सूत्र में पिरो सकता है

वर्तमान भारतवर्ष में शायद ही कोई ऐसा त्यौहार बचा हो जो  सम्पूर्ण राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरो सके, ऐसे समय में करवाचौथ ही एकमात्र ऐसा त्यौहार बच गया है जिसमे थोड़ी बहुत सभी धर्मों की झलकियाँ मिल जाती हैं ...देखिये
दीवाली : के रूप में महीनों पहले से पति की जेब में मेहनत से जमा किये हुए "हाथ के मैल" की सफाई; चेहरे की रंगाई-पुताई और टूट-फूट की मरम्मत; पति के दिल का बिना तेल-बाती के जलना; कमाई का धुँआ उड़ना; महँगी  डिजाइनर  साड़ी और  मंहगे जेवरों को देखकर पडोसिनों का चकरघिन्नी की तरह आगे-पीछे घूमना और इस घमंड में पत्नी के दिल में अनार, फुलझडी का छूटना ........
 
होली: पतियों द्बारा खरीदारी रूपी चीर को किसी कदम्ब पर बाँधने का असफल प्रयास और असफल होने पर दिल में होली का जलना; पत्नी का चेहरा मेकप के कारण गुलाबी, होंठ लिपस्टिक से लाल, पति के चेहरे का रंग पीला पड़ना, इस सदमे से  खोया - खोया रहना ...
 
ईद: पति रूपी बकरे को  चुपचाप हलाल हो जाना पड़ता है अन्यथा मुहर्रम का मातम भी लगे-हाथ हो सकता है .
 
जब पति सांता क्लॉस बनकर  चुपचाप तकिये के नीचे महँगी ज्वेलरी रखे या लेटेस्ट मोबाइल रखे तभी  उसे दुनिया के आगे संत की उपाधि मिलती है| बड़ा दिन: व्रत करने वाली महिला के लिए यह दिन सबसे बड़ा होता है, किसी भी तरह से ख़त्म होने का नाम ही नहीं लेता.
 
सारा दिन व्रत रखने से महिलाओं के चेहरे पर सिखों के शहीदी दिवस के भाव आना ,उनकी इस अदा पर पतियों का शहीद हो जाना.
 
भगवान् बुद्ध के वचनों  का पतियों द्बारा  पूर्णतः पालन करना. साल भर चाहे कितनी भी मार - कूट कर ले, इस दिन संयम रखना .
 
जन्माष्टमीअगर कोई नासमझ पति खाली हाथ घर आ जाए तो आँखों से गंगा जमुना बहने लगती है और डलिया भर के उपहार लाने पर ही घर रूपी जेलखाने में पुनः प्रवेश मिलता है  
 
शिवरात्रीमहिलाओं की  खरीदारी देखने से ऐसा लगना मानो  इन्होने भांग का नशा किया हो, जिसका सुरूर उतरने का नाम ही नहीं लेता.
 
 
बाल दिवस: दिन भर बच्चों को संभालना पड़ता है तो पतियों के लिए यह बाल दिवस| यह दिन पत्नियों द्वारा ड्राई दिन और अहिंसा का डिक्लेयर कर देने से दो अक्टूबर ....
 
क्यूँ हुआ ना यह एक सर्व धर्म त्यौहार ??
 

28 टिप्‍पणियां:

  1. jee ekdum सर्व धर्म त्यौहार hai......... bahut achcha laga padh kar.........


    regards

    mahfooz

    www.lekhnee.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  2. खूब कहा आपने फिर तो इसे नॅशनल फेस्टिवल घोषित होना चाहिए....

    जवाब देंहटाएं
  3. हम तो भाई शीर्षक पर ही अटक गए हैं।
    उसी पर गम्भीर चिंतन मनन कर रहे हैं।
    एक वाक्य ही जाने कितने हास्य व्यंग्य समाहित किए है।
    धन्य देवि !
    देवी प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद...
    स्तुति इसलिए कि ऐसी सूझें जिससे आएँ, वे गुर बताइए न।

    जवाब देंहटाएं
  4. कितना गहन चिन्तन करती हैं आप. क्या कहूँ-साधुवाद!!

    गजब है जी!

    जवाब देंहटाएं
  5. शैफाली का लिखा जितना भी पढ़ो
    स्‍वाद ही स्‍वाद है
    ऐसा लगता है
    जिस खेत में ये शब्‍द और विचार उगते हैं
    उसमें खाद ही खाद है

    जवाब देंहटाएं
  6. सत्य वचन...
    पत्नी ही सत्य...पत्नी ही शिव...पत्नी ही सुंदर...
    पत्नीश्री की फरमाइशों से ज़ेहन नहीं हटता, ज़माने की हम क्या सोचें...
    शैफाली जी, ब्लॉगर्स मीट में मौजूद रहने के बावजूद आपसे परिचय नहीं हो सका था...ये मेरा ही दुर्भाग्य था...खैर इसकी भरपाई आपके लिखे को लगातार पढ़ कर पूरी कर रहा हूं...वैसे आपकी अरहर के जड़ाऊ वाली कविता आज तक नहीं भूला हूं...
    जय हिंद...

    जवाब देंहटाएं
  7. त्योहारों पर पतियों की दशा का खूब वर्णन किया है ..रोचक ..!!

    जवाब देंहटाएं
  8. हा हा हा ...........कमाल है , चलो किसी भी बहाने से , भारत एक सूत्र में तो दिखे .........मंगल कामना .

    जवाब देंहटाएं
  9. बसंत पंचमी भी देखा जा सकता है इसमें तो.. यदि पति कोई बात नहीं माने तो उसकी लाईन यही तो होगी..

    बस!-नोट पंच-मी

    जवाब देंहटाएं
  10. फ़िर हमारे जैसे पतित्व को प्राप्त नही कर सके लोग कंहा जायेंगे?

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह शेफाली जी देश की एकता के लिये क्या फण्डा निकाला बधाई

    जवाब देंहटाएं
  12. वाह्! क्या कमाल की सोच है!!
    एकदम सही फार्मूला निकाला आपने......:)

    जवाब देंहटाएं
  13. हर मौक़े पर अत्याचार सिर्फ़ बेचारे पतियों पर!!! :)

    जवाब देंहटाएं
  14. यह रचना जैसे कल्पना की पराकाष्टा है.

    जवाब देंहटाएं
  15. अरे बाप रे मा साब इस महान पर्व की ऐसी अद्भुत व्याख्या तो आज तक कहीं पढी सुनी देखी न थी....आपने तो अजब ग्रंथ रच डाला..सूत्र पिरो जाने के बाद ..उसकी मेन गांठ ..तो श्रीमती जी के हाथ में ही होगी न...मतलब झंडोतोलन..

    जवाब देंहटाएं
  16. अभी तो और भी बहुत सारी त्योहार बाकी है । वैसे अपना तो यह जिस दिन खुश उसी दिन त्योहार । लेकिन इस देश मे ऐसे मौके आते कहाँ है ।

    जवाब देंहटाएं
  17. त्यौहारों की बढिया चीर फाड की है आपने।
    धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    ----------
    डिस्कस लगाएं, सुरक्षित कमेंट पाएँ

    जवाब देंहटाएं
  18. ha ha ha ha
    kya baat hai yahi to hai sarv dharm tyohaar...
    bahut khoob..
    mazaa aa gaya...
    aapki to bas baat hi niraali hai...

    जवाब देंहटाएं
  19. दीपों सी जगमगाती आपकी जिन्दगी रहे
    सुख सरिता नित घर आंगन में बहे

    श्याम सखा श्याम
    http://gazalkbahane.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  20. बहुत ही सुंदर --इस खुलेपन की जितनी भी तारीफ़ करें कम है,

    dher sari subh kamnaye
    happy diwali

    from sanjay bhaskar
    haryana
    http://sanjaybhaskar.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  21. आपकी शुभकामना के लिए बहुत -बहुत धन्यवाद ,आशा है आपकी दिवाली भी मंगलमय रही होगी .मैं जल्द ही नियमित हो रहा हूँ .

    जवाब देंहटाएं