उन्हें -
हार मिले
इन्हें -
हार मिली ।
उन्हें -
जनादेश हुआ
इन्हें -
जाने का
आदेश हुआ ।
उन्होंने -
भारी
मत पाए
इन्होने -
भारी
मन पाए ।
उनका -
बढ़ गया
जनाधार
इनका -
जन ने किया
बंटाधार ।
उनके -
चौखट
ढोल बाजे
इनके -
चौखटे
बारह बाजे ।
उनके -
गठबंधन का
पव्वा हाई
इनका -
ठगबंधन
हवा - हवाई ।
उनकी -
होली, दीवाली
अबीर, गुलाल
इनका -
मुहर्रम, मातम
गाल शर्म से लाल ।
उनको -
जनता ने
माफ़ किया
इनको -
जनता ने
साफ़ किया ।
उनके -
हाथ युवा
जोश
इनके -
साथ युवा
रोष ।
वे -
चढ़ेंगे
सिंहासन
ये -
करेंगे
शीर्षासन ।
उधर -
पंजा - पंजा
कमल हो गया
इधर -
पंजा - पंजा
कलम हो गया ।