आयो नवल बसंत ......
सखी,
हर तरफ फूल, पौधों, पेड़ों और पत्तियों में नई सरसराहट है । एक नए ताजातरीन घोटाले की आगमन की बहुत तेज़ सुगबुगाहट है ।देखना है त्यागियों के त्याग अब क्या रंग लाएंगे । हैलीकॉप्टर के अन्दर फंस गए हैं जो, उनके पंख अब देखें किस दिशा में फड़फड़।एंगे । जल, थल के बहुत देख लिए तमाशे,
अब वायु सेना के कारनामे सबका मन बहलाएँगे ।
सुन सखी ! कहते हैं कुम्भ की नगरी बहुत ही पावन है । छटा यहाँ की बहुत मनभावन है । इसमें एक डुबकी लगाओ तो जितने भी हों कष्ट और पाप, सब पानी में घुल जाते हैं । और अगर एक साथ पहुँचो तो डाइरेक्ट मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं । ' मन चंगा तो कठौती में गंगा ' क्या खूब कहा गया है । रोज़ पाप के सागर में गोते लगाने वाला भी इसमें आकर नहा गया है । हर तरफ आम आदमी की जान पर आफत है । पुण्य बटोरने की ये कैसी व्याकुलता और हडबडाहट है ?
सखी ! गौर से देख और बता ! यह संगम का पानी इतना क्यूँ थरथरा रहा है ? कोई -छोटा मोटा कंकड़ तो नहीं हो सकता, लगता है किसी ने बहुत बड़ा सा पत्थर,पूरी ताकत के साथ मारा है । उफ़ ! शायद कोई बड़े - बड़े नोटों के बण्डल वाला, हाथ में कमंडल और तन पे भगवा पहिनने वाला, फिर से महा बण्डलेश्वर बनने जा रहा है । हे ईश्वर ! तुझ पर मेरी आस्था, मेरा विश्वास कभी कम ना होने पाए । पर तेरे इन प्रतिनिधियों को देख कर मेरा जिया बहुत घबराए ।
सखी ! देख चारों ओर कितना सुहावना मौसम है । सरसों से धरती, खलिहान और बचे - खुचे खेतों के, फंदों के डर से बलात्कारी, अपराधी और डकैतों के, चेहरे पीले हो रहे हैं । धडाधड फांसियों पर फैसले, चुनाव की आहट नज़दीक सुनाई देती है । आतंकियों और उनके आकाओं में, कुछ मानवाधिक्कार कार्यकर्ताओं में अजब सी छटपटाहट दिखाई देती है ।
सखी ! इस फरवरी के मौसम ने अपना मिजाज़ बदल लिया लगता है । वी वी. आईपीयों की सुरक्षा में कटौती की खबर से इसका दिल दहल गया लगता है । उनके पीछे चलते काफिले अब कम हो जाएँगे । उनकी सेवा में तैनात जवान अब खुल के साँस ले पाएंगे । माननीयों के मन में बौखलाहट सी भर गयी है । अब सुरक्षा आम आदमी को मिल सकेगी, उसके मन में उम्मीद की झिलमिलाहट सी दिख रही है ।
सखी ! मेरा हाल पूछती हो तो सुन लो । इस मधुमास पर, मौसम - ए - ख़ास पर, इनकम टैक्स भारी पड़ गया । निवेश, बांड, पी पी एफ़, जेब खाली कर गया । चार पैसे बचाने में, चैन की नींद हराम हो गयी । सुरमई, मखमली शामें, कलह - क्लेश के नाम हो गयी । बच्चों की फीस दो - दो महीने की जब देनी पड़ गयी थी । उड़नछू हो गया था प्रेम प्यार, दिल में टीस गड़ गयी थी ।
यह मधुमास साल भर कहाँ चादर ताने सोता है ? हमारे जैसों के लिए यह मास पॉलिसी बेचने वालों के नाम होता है । सखी ! नाना प्रकार के एजेंटों के आक्रमणों से बच पाना आसान नहीं है । कामदेव से कह दो, उसके बाणों का यहाँ कोई काम नहीं है ।
यह मास गले की फांस है । हाथ दोनों तंग रहते हैं । तुम कहती हो तो मान लेते हैं सखी ! कि इसको बसंत कहते हैं ।
बहुत सुन्दर भावनात्मक प्रस्तुति .एक एक बात सही कही है आपने .दामिनी गैंगरेप कांड :एक राजनीतिक साजिश ? आप भी जानें हमारे संविधान के अनुसार कैग [विनोद राय] मुख्य निर्वाचन आयुक्त [टी.एन.शेषन] नहीं हो सकते
जवाब देंहटाएंआज 21/02/2013 को आपकी यह पोस्ट (संगीता स्वरूप जी की प्रस्तुति मे ) http://nayi-purani-halchal.blogspot.com पर पर लिंक की गयी हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .धन्यवाद!
जवाब देंहटाएंअभी तो कुम्भ चल रहा है, पाप धुल ही जायेंगे।
जवाब देंहटाएंबासंती मौसम का बेहद सटीक व्यंग, बहुत शुभकामनाएं.
जवाब देंहटाएंरामराम.
...शानदार अभिव्यक्ति ....आपको धन्यवाद ............
जवाब देंहटाएंआप भी पधारो आपका स्वागत है ....pankajkrsah.blogspot.com
वसंत के रंगों के पीछे की बदरंगी....
जवाब देंहटाएंअच्छी रचना.
अनु
आप के लेखन में सचाई है ,व्यंग है. यह मनोरंजक है
जवाब देंहटाएंlatest postअनुभूति : कुम्भ मेला
recent postमेरे विचार मेरी अनुभूति: पिंजड़े की पंछी
जय हो! जय हो! क्या अंदाज-ए-बयां हैं।
जवाब देंहटाएंइतना सब कुछ होने पर भी वसंत है। और आपको वसंत पंचमी की शुभकामनाएं....
जवाब देंहटाएं